भगवान गणेश जी को शिव-पार्वती के लाड़ले पुत्र के रूप में पूजा जाता है, जो समस्त विघ्नों का नाश करते हैं और भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। शिव गौरा के लाड़ले गणेश जी भजन में उनकी दिव्यता, बाल रूप की मोहकता और उनकी कृपा का गुणगान किया गया है। यह भजन श्रद्धालुओं को भक्तिरस में डुबो देता है और गणपति बप्पा की महिमा का आनंद प्रदान करता है।
Shiv Gaura Ke Ladle Ganesh Ji
दोहा –
प्रथमे गुरूजी को वंदना,
द्वितीये आदि गणेश,
त्रितिये सिमरु माँ शारदा,
मेरे कारज करो हमेश।
शिव गौरा के लाड़ले गणेश जी,
आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी,
आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी।1।
प्रथमे तुमको जो कोई ध्यावे,
प्रथमे तुमको जो कोई ध्यावे,
रिद्धि सिद्धि का फल वो पाए,
रिद्धि सिद्धि का फल वो पाए,
तुम काटो सकल कलेश जी,
तुम काटो सकल कलेश जी,
आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी,
शिव गौरा के लाडले गणेश जी,
आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी,
आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी।2।
जय जय जय गणराज तुम्हारी,
जय जय जय गणराज तुम्हारी,
कृपा करो जाऊँ बलिहारी,
कृपा करो जाऊँ बलिहारी,
तुम रहना साथ हमेश जी,
तुम रहना साथ हमेश जी,
आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी,
शिव गौरा के लाडले गणेश जी,
आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी,
आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी।3।
लड्डुवन का तोहे भोग लगाए,
लड्डुवन का तोहे भोग लगाए,
वंदना सब मिलकर के गाए,
वंदना सब मिलकर के गाए,
तुम्हे पूजे देश विदेश जी,
तुम्हे पूजे देश विदेश जी,
आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी,
शिव गौरा के लाडले गणेश जी,
आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी,
आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी।4।
शिव गौरा के लाडले गणेश जी,
आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी,
आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी।5।
भगवान गणेश जी अपने भक्तों के जीवन में मंगलमय ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार करते हैं। उनकी स्तुति करने मात्र से ही सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। यदि यह भजन आपके मन को भक्ति से भर गया हो, तो गजानंद स्वामी कर दो करम, गणपति मेरे अंगना पधारो, आओ गणनायक राजा तेरी दरकार है और भाव सुमन लेकर मैं बैठा गौरी सुत स्वीकार करो जैसे अन्य भक्तिमय भजनों को भी अवश्य पढ़ें और गणपति बप्पा की आराधना करें। गणपति बप्पा मोरया!
मैं रोहन पंडित, एक श्रद्धालु और हरिद्वार के एक शिव मंदिर में पुजारी हूँ। मैं भक्तों को आरती, मंत्र, चालीसा, स्तोत्र और भजनों की विस्तृत जानकारी अपने वेबसाइट के माध्यम से प्रदान करता हूँ, साथ ही उन्हें पीडीएफ में उपलब्ध कराता हूँ। View Profile 🙏🚩