शिरडी वाले बाबा तेरे दर पे मै आया भजन लिरिक्स

जब भी जीवन में कोई कठिनाई आती है, तो दिल खुद-ब-खुद साईं बाबा के चरणों की ओर खिंचने लगता है। शिरडी वाले बाबा तेरे दर पे मैं आया भजन, एक भक्त की भावनाओं को प्रकट करता है, जो अपने सारे दुख-दर्द लेकर बाबा के दरबार में हाज़िर हुआ है। यह भजन श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक है, जो हमें बाबा की कृपा और उनकी अपार दया का अनुभव कराता है।

Shiradi Wale Baba Tere Dar Pe Main Aaya

शिरडी वाले बाबा तेरे,
दर पे मै आया,
महिमा सुन कर बाबा तेरी,
दर पे मै आया,
श्रद्धा के मै सुमन चढाऊँ,
सुनले अर्जी मेरी,
तू अपनाना या ठुकराना,
आगे मर्जी तेरी,
दया कर शिरडी वाले,
कृपा कर शिरडी वाले।।

जिसने जो भी माँगा तुमसे,
उसने वो पाया,
सबकी इक्छा पूरी करते,
जो मन मे लाया,
पर मै न तुमसे कुछ माँगू,
इतनी अर्जी मेरी,
सेवक अपना मुझको बनाले,
हो जो मर्जी तेरी,
दया कर शिरडी वाले,
कृपा कर शिरडी वाले।।

तेरी कृपा से ही मैने,
यह नर तन पाया,
लेकिन जग फँस कर मैने,
तुमको बिसराया,
पर अब मै ध्याऊँगा तुमको,
ऐ मेरे साँई बाबा,
ले लो शरण मे मुझ अधमी को,
ऐ मेरे साँई बाबा,
दया कर शिरडी वाले,
कृपा कर शिरडी वाले।।

तुमने अपने भक्तो को प्रभू,
भव से है तारा,
दीन हीन के इस कलियुग मे,
बाबा तुम्ही सहारा,
मै भी आया दर पे बाबा,
सुन कर नाम तुम्हारा,
ज्योत जगादो घट मे बाबा,
मिट जाए अँधियारा,
दया कर शिरडी वाले,
कृपा कर शिरडी वाले।।

शिरडी वाले बाबा तेरे,
दर पे मै आया,
महिमा सुन कर बाबा तेरी,
दर पे मै आया,
श्रद्धा के मै सुमन चढाऊँ,
सुनले अर्जी मेरी,
तू अपनाना या ठुकराना,
आगे मर्जी तेरी,
दया कर शिरडी वाले,
कृपा कर शिरडी वाले।।

साईं बाबा के दर पर आने वाला कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लौटता। उनकी कृपा से हर मनोकामना पूर्ण होती है और जीवन में नई आशा का संचार होता है। साईं बाबा के आशीर्वाद को और अधिक महसूस करने के लिए इन भजनों को भी पढ़ें: “कब शिरडी मुझे बुलाओगे साईं बाबा”, “साईं तेरी शिरडी का बड़ा सुन्दर नजारा है”, “फरियादी तेरा आया साईं, तेरी शिरडी में” और “दर पे आके तेरे साईं बाबा, कुछ सुनाने को दिल चाहता है”। साईं बाबा की भक्ति से हर मन को शांति मिले! 🙏✨

Share

Leave a comment