ये है शनि कथा मेरे भाई

शनि देव के न्यायप्रिय स्वरूप और उनकी कृपा की कथाएँ अनंत हैं। वे भक्तों को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं और सच्चे मन से शरण लेने वालों पर अपनी कृपा बरसाते हैं। ये है शनि कथा मेरे भाई भजन हमें शनिदेव की महिमा और उनकी शिक्षाओं से परिचित कराता है। इस भजन के माध्यम से हम उनके जीवन से जुड़ी कथाओं को सुनकर उनसे प्रेरणा ले सकते हैं और अपने जीवन में सुधार ला सकते हैं।

Ye Hai Shani Katha Mere Bhai

ये है शनि कथा मेरे भाई मेरे वन्धु हो सुनो राजा,
करो शनि देव की घर में पूजा ,
जय जय शनि राज बोलो जय जय शनि राज

तेज परतापी सूर्य पिता और सोमैया जैसी माता,
छे बहनो का शनि लाडला यम जैसा था भरता,
ये है शनि कथा मेरे भाई मेरे वन्धु हो सुनो राजा,

सूर्य तेज से शनि देव ने महा शक्ति को पाया,
अधीपथ के लिये शनि ने बल का खेल दिखाया,
ये है शनि कथा मेरे भाई मेरे वन्धु हो सुनो राजा,

शंकर ने जो शनि देव को ऐसा दियां वरदान रे,
सूर्ये देव के समान तू भी हो जाएगा महान रे,
ये है शनि कथा मेरे भाई मेरे वन्धु हो सुनो राजा,

ऐसी शनि की अगात महिमा जग में धनका भाजे,
सर्व श्रेष्ठ है देव शनेश्वर भरम मंडल में विराजे,
ये है शनि कथा मेरे भाई मेरे वन्धु हो सुनो राजा,

शनि देव की कथा सुनने और उनके भजन-कीर्तन करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं और जीवन में सुख-शांति आती है। उनकी उपासना से हम अपने कर्मों को सुधार सकते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। यदि यह भजन आपको प्रेरणादायक लगा, तो शनि चालीसा, शनि अष्टक, शनि स्तोत्र, और शनि देव की आरती को भी पढ़ें और शनि देव की असीम कृपा का अनुभव करें। 🙏

Leave a comment