सारे जगत की जननी तू ही है शेरावाली भजन लिरिक्स

संपूर्ण सृष्टि की जननी, पालनहार और संहारक शक्ति माँ दुर्गा ही हैं। सारे जगत की जननी तू ही है शेरावाली भजन माँ की उसी अपरंपार महिमा को समर्पित है। जब जीवन की कठिनाइयाँ हमें घेर लेती हैं और रास्ते धुंधले लगते हैं, तब केवल माँ की भक्ति ही हमारे मन को बल प्रदान करती है। यह भजन हमें माँ की असीम शक्ति, कृपा और संरक्षण का अनुभव कराता है, जिससे हर भक्त उनकी शरण में सुख, शांति और साहस प्राप्त करता है।

Sare Jagat Ki Janani Tu Hi Hai Sherawali

सारे जगत की जननी,
तू ही है शेरावाली,
तू ही है माता दुर्गा,
तू ही है माता दुर्गा,
तू ही है मैया काली,
सारें जगत की जननी,
तू ही है शेरावाली।1।

है स्वर्ग और बैकुंठ,
चरणों में माँ तुम्हारे,
झुकते तुम्हारे आगे,
माँ देवता भी सारे,
माँ भगवती ये श्रष्टि,
माँ भगवती ये श्रष्टि,
तूने ही है संभाली,
तू ही है माता दुर्गा,
तू ही है मैया काली,
सारें जगत की जननी,
तू ही है शेरावाली।2।

तेरे रूप है हजारो,
लाखों तेरी भुजाएं,
नवदुर्गा रूप में तू,
नवरातों में माँ आए,
करुणामई माँ तू ही,
करुणामई माँ तू ही,
करुणा लुटाने वाली,
तू ही है माता दुर्गा,
तू ही है मैया काली,
सारें जगत की जननी,
तू ही है शेरावाली।3।

हम है तुम्हारे बच्चे,
पग पग तू संभाले,
जीवन किया है हमने,
मैया तेरे हवाले,
‘सोनू’ हमारी बिगड़ी,
‘सोनू’ हमारी बिगड़ी,
तू ही बनाने वाली,
तू ही है माता दुर्गा,
तू ही है मैया काली,
सारें जगत की जननी,
तू ही है शेरावाली।4।

सारे जगत की जननी,
तू ही है शेरावाली,
तू ही है माता दुर्गा,
तू ही है माता दुर्गा,
तू ही है मैया काली,
सारें जगत की जननी,
तू ही है शेरावाली।5।

माँ शेरावाली ही इस जगत की असली पालनहार हैं, जिनकी महिमा का बखान शब्दों में कर पाना संभव नहीं। जब भक्त सच्चे मन से माँ की भक्ति करता है, तो माँ उसे अपने स्नेह और आशीर्वाद से मालामाल कर देती हैं। “सारे जगत की जननी तू ही है शेरावाली” भजन हमें इसी अटूट आस्था का अनुभव कराता है। यदि माँ की महिमा का गुणगान आपको आत्मिक शांति देता है, तो “शीतल कर मन मेरा ओ माता शीतले” भजन भी जरूर सुनें, जो माँ शीतला की शीतल छाया में भक्तों को शांति और सुख का अहसास कराता है। इसी तरह, “जग ने मैया खूब छला है, तुझ पे ही विश्वास बना है” भजन भी भक्त की अपार श्रद्धा को दर्शाता है, जहाँ हर कष्ट में माँ ही सहारा बनती हैं। माँ के चरणों में सच्चा सुख और शांति है। जय माता दी! 🙏✨

Share

Leave a comment