Sai Teri Shirdi Me Chhota Sa Ghar Ho Mera
अर्ज़ी करो मंज़ूर ये साईं
दास पुकारे तेरा
साईं तेरी शिरडी में
छूटा सा घर हो मेरा
सुबह सवेरे उठ कर बाबा
तेरे मंदिर आऊँगा
मुख दर्शन के पास बैठकर
आरती तेरी गाऊँगा
दिन शुरू होने से पहले
साईं दर्श हो तेरा
द्वारकामाई में बैठ के साईं
तेरा नाम जपूँगा मैं
तेरी चावड़ी के भी दर्शन
हर एक दिन करूँगा मैं
तेरे सैंग बिताना चाहु
सारा जीवन मेरा
दिल मेरा ये साईं बाबा
इन गलियों में खो जाए
जब भी खिड़की खोलू साईं
दर्शन तेरा होजाए
विनती कर कर हार गया हू
पार लगा दो बेड़ा

मैं हेमानंद शास्त्री, एक साधारण भक्त और सनातन धर्म का सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य धर्म, भक्ति और आध्यात्मिकता के रहस्यों को सरल भाषा में भक्तों तक पहुँचाना है। शनि देव, बालाजी, हनुमान जी, शिव जी, श्री कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की महिमा का वर्णन करना मेरे लिए केवल लेखन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक साधना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से पूजन विधि, मंत्र, स्तोत्र, आरती और धार्मिक ग्रंथों का सार भक्तों तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। जय सनातन धर्म