साईं बाबा की शिरडी, श्रद्धालुओं के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं। वहाँ की हर गली, हर मंदिर और हर कोना भक्तों को साईं बाबा की उपस्थिति का अहसास कराता है। साईं तेरी शिरडी का बड़ा सुन्दर नजारा है भजन, शिरडी की महिमा का वर्णन करता है और भक्तों के मन में वहाँ जाने की तीव्र इच्छा जागृत करता है। यह भजन हमें साईं बाबा के प्रेम और आशीर्वाद का अनुभव कराता है।
Sai Teri Shiradi Ka Bada Sundar Nazara Hai
साईं तेरी शिरडी का,
बड़ा सुन्दर नजारा है,
तेरा समाधी मंदिर,
सारी दुनिया से न्यारा है,
साईं तेरी शिरडी का।।
सदियों पहले शिरडी में,
साईं ने वास किया,
अपनी तपस्या से,
जग में प्रकाश किया,
साईं ने तप करके,
मेरे साईं ने तप करके,
शिरडी को निखारा है,
साई तेरी शिरडी का,
बड़ा सुन्दर नजारा है,
साईं तेरी शिरडी का।।
अद्भुत समाधी मंदिर,
सब पापों को दूर करे,
जिसने भी दरश किया,
पुण्यो से झोली भरे,
अनुपम छटा इसकी,
अनुपम छटा इसकी,
स्वर्गो सा नजारा है,
साई तेरी शिरडी का,
बड़ा सुन्दर नजारा है,
साईं तेरी शिरडी का।।
चरणों को पूज रहे,
सब भक्त दीवाने तेरे,
मंत्रो का स्त्रोत बहे,
जहाँ शीतल हवाओं में,
उदी तेरी चन्दन सी,
उदी तेरी चन्दन सी,
यही गौरव हमारा है,
साई तेरी शिरडी का,
बड़ा सुन्दर नजारा है,
साईं तेरी शिरडी का।।
साई प्रभु को जहाँ,
सच्चिदानंद कहते है,
शिरडी के कण कण में,
मेरे साई तो बसते है,
चलो भक्तो जल्दी चलो,
चलो भक्तो जल्दी चलो,
तुम्हे साई ने पुकारा है,
साई तेरी शिरडी का,
बड़ा सुन्दर नजारा है,
साईं तेरी शिरडी का।।
साईं तेरी शिरडी का,
बड़ा सुन्दर नजारा है,
तेरा समाधी मंदिर,
सारी दुनिया से न्यारा है,
साईं तेरी शिरडी का।।
शिरडी का हर दृश्य, हर अनुभव साईं बाबा की दिव्यता को दर्शाता है। उनके चरणों में आकर हर भक्त को आत्मिक शांति और सुख की अनुभूति होती है। साईं बाबा की महिमा को और अधिक जानने व महसूस करने के लिए इन भजनों को भी पढ़ें: “वो शिरडी धाम है मेरा साईं बाबा”, “कब शिरडी मुझे बुलाओगे साईं बाबा”, “दर पे आके तेरे साईं बाबा, कुछ सुनाने को दिल चाहता है” और “साईं राम जपो, साईं श्याम जपो”। साईं बाबा की कृपा से हर भक्त का जीवन आनंदमय हो! ????✨

मैं हेमानंद शास्त्री, एक साधारण भक्त और सनातन धर्म का सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य धर्म, भक्ति और आध्यात्मिकता के रहस्यों को सरल भाषा में भक्तों तक पहुँचाना है। शनि देव, बालाजी, हनुमान जी, शिव जी, श्री कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की महिमा का वर्णन करना मेरे लिए केवल लेखन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक साधना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से पूजन विधि, मंत्र, स्तोत्र, आरती और धार्मिक ग्रंथों का सार भक्तों तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। जय सनातन धर्म