Sai Mere Darshan Dedo
साई तुझे पुकारा,
साई मेरे दर्शन देदो शिरडी तेरे आयी,
पास नहीं तो कुछ भी मेरे टूटा हुआ दिल लायी,
साई मेरे दर्शन देदो शिरडी तेरे आयी,
पास नहीं तो कुछ भी मेरे टूटा हुआ दिल लायी,
आयी तेरे दर पे बाबा झोली अपनी खाली,
सोये अब तो भाग्य जगा दो आया है सवाली,
आया है सवाली,
आया तेरा सवाली,
आया तेरा सवाली,
आया तेरा सवाली,
आया तेरा सवाली…
ओ जोगीया जोगीया,
तू है कितना प्यारा प्यारा,
तू है मेरा सहारा,
तू ही बता दे साई कैसे,
बिन तेरे हो गुज़ारा,
तू है कितना प्यारा प्यारा,
तू है मेरा सहारा,
तू ही बता दे साई मेरे,
बिन तेरे हो गुज़ारा,
मेरी सांसें तड़प रही है बाबा तुझे बुलाये,
डगमग नैया जीवन की ये कैसे हम जी पाये,
कैसे हम जी पाये,
आया तेरा सवाली,
साई तेरा सवाली,
बाबा तेरा सवाली,
आया तेरा सवाली….
दिल तेरा है सागर जैसा तू है देने वाला,
कोई न लौटा खाली अब तक दर पे आने वाला,
दिल तेरा है सागर जैसा तू है देनेवाला,
कोई न लौटा खाली अब तक दर पे आनेवाला,
तेरी रहमत सब पे भारी सूरत कितनी प्यारी,
बरस रही है सारे जग में कृपा तेरी न्यारी,
कृपा तेरी न्यारी,
आया तेरा सवाली,
बाबा तेरा सवाली,
साई तेरा सवाली,
आया तेरा सवाली…..

मैं हेमानंद शास्त्री, एक साधारण भक्त और सनातन धर्म का सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य धर्म, भक्ति और आध्यात्मिकता के रहस्यों को सरल भाषा में भक्तों तक पहुँचाना है। शनि देव, बालाजी, हनुमान जी, शिव जी, श्री कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की महिमा का वर्णन करना मेरे लिए केवल लेखन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक साधना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से पूजन विधि, मंत्र, स्तोत्र, आरती और धार्मिक ग्रंथों का सार भक्तों तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। जय सनातन धर्म