मेरी विनती यही है साईं देवा कृपा बरसाए रखना लिरिक्स

भक्त का सबसे बड़ा सहारा होता है गुरु का आशीर्वाद, और जब वह गुरु स्वयं साईं बाबा हों, तो कृपा की वर्षा कभी कम नहीं होती। मेरी विनती यही है साईं देवा, कृपा बरसाए रखना भजन भक्त के हृदय से निकली एक गहरी प्रार्थना है, जिसमें वह साईं बाबा से जीवनभर अपनी दया और कृपा बनाए रखने की याचना करता है। यह भजन हमें सिखाता है कि श्रद्धा और सबूरी के साथ साईं बाबा की भक्ति करने से हम हमेशा उनके दिव्य आशीर्वाद में सुरक्षित रहते हैं।

Meri Vinati Yahi Hai Deva Kripa Barsaye Rakhna

मेरी विनती यही है साईं देवा,
कृपा बरसाए रखना,
कृपा बरसाए रखना, हे साईं देवा,
कृपा बरसाए रखना, हे सद्गुरु देवा,
दया बरसाए रखना,
कलयुग घनघोर है छाया,
शरण तू लगाए रखना,
कृपा बरसाए रखना।।

छोड़ दुनिया के सारे झूठे नाते,
साईं मैं तेरे द्वार आ गया,
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
दया तू बनाए रखना,
कृपा बरसाए रखना।।

तुम लेके रूप फकीरी,
शिर्डी में आए साईं,
नीम तले तूने डाला है डेरा,
दुखड़े तू मिटाए रखना,
दया तू बनाए रखना,
कृपा बरसाए रखना।।

हे योगीराज राजाधिराजा,
तुम सच्चीदानंदा हो,
भक्तो के सिरों पे साईं देवा,
तू हाथ लगाए रखना,
दया तू बनाए रखना,
कृपा बरसाए रखना।।

मेरी विनती यही है साईं देवा,
कृपा बरसाए रखना,
कृपा बरसाए रखना, हे साईं देवा,
कृपा बरसाए रखना, हे सद्गुरु देवा,
दया बरसाए रखना,
कलयुग घनघोर है छाया,
शरण तू लगाए रखना,
कृपा बरसाए रखना।।

साईं बाबा अपने भक्तों की हर प्रार्थना सुनते हैं और उन पर निरंतर अपनी कृपा बरसाते हैं। उनकी भक्ति में लीन रहकर हम अपने जीवन के हर संकट को पार कर सकते हैं। साईं बाबा की कृपा और भक्ति का आनंद उठाने के लिए अन्य भजनों को भी पढ़ें, जैसे “साईं इतना रहम कीजिए, लाज दुखिया की रख लीजिए”, “साईं साईं की जपले तू माला, भव तारे मेरा शिरडी वाला”, “ना मैं फूल लाया हूँ, ना प्रसाद लाया हूँ” और “साईं आपकी कृपा से सब काम हो रहा है”। साईं बाबा के चरणों में श्रद्धा और प्रेम के साथ समर्पित रहें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें। ????✨

Leave a comment