मेरी लगी साईं संग प्रीत, ये दुनिया क्या जाने भजन साईं बाबा के प्रति उस अटूट श्रद्धा और प्रेम को दर्शाता है, जिसे केवल एक सच्चा भक्त ही समझ सकता है। जब कोई व्यक्ति बाबा की भक्ति में लीन हो जाता है, तो दुनिया की सांसारिक चिंताएँ उसके लिए महत्वहीन हो जाती हैं। यह भजन उसी अनोखे प्रेम और समर्पण की भावना को व्यक्त करता है, जो हर भक्त के हृदय में साईं के प्रति उमड़ती है।
Meri Lagi Sai Sang Prit yah Duniya Kya Jaane Bhajan lyrics
मेरी लगी साईं संग प्रीत,
ये दुनिया क्या जाने,
क्या जाने कोई क्या जाने,
मुझे मिल गया मन का मीत,
ये दुनिया क्या जाने।।
राह अँधेरी रोशन कर दी,
ज्ञान प्रकाश से झोली भरदी,
अब दुःख चिंता न क्लेश,
ये दुनिया क्या जाने,
मेरी लगी साई संग प्रीत,
ये दुनिया क्या जाने।।
जब से साईं की शरण में आया
तुम क्या जानो क्या मेने पाया
मेरे बन गए बिगड़े काम,
ये दुनिया क्या जाने,
मेरी लगी साई संग प्रीत,
ये दुनिया क्या जाने।।
साईं ने मेरी बिगड़ी बन दी
मुझ भटके को राह दिखा दी
लिया दुःख में जीना सिख,
ये दुनिया क्या जाने,
मेरी लगी साईं संग प्रीत,
ये दुनिया क्या जाने।।
मेरी लगी साईं संग प्रीत,
ये दुनिया क्या जाने,
क्या जाने कोई क्या जाने,
मुझे मिल गया मन का मीत,
ये दुनिया क्या जाने।।
साईं बाबा की भक्ति एक अनमोल आशीर्वाद है, जिसे पाने वाला हर भक्त स्वयं को सौभाग्यशाली मानता है। “मेरी लगी साईं संग प्रीत” भजन हमें बाबा की अपार कृपा और प्रेम की अनुभूति कराता है। उनकी भक्ति में और भी अधिक डूबने के लिए “साँसों की माला पे सिमरूं मैं सांई राम”, “साईं तेरी शिर्डी को मेरा प्रणाम”, “शिरडी के रहने वाले कहते हैं तुझको साईं”, “नीम की ठंडी छाँव में बैठे मेरे साईं” जैसे भजनों को भी करें और अपने मन को साईं बाबा की भक्ति से भर लें। ????✨

मैं हेमानंद शास्त्री, एक साधारण भक्त और सनातन धर्म का सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य धर्म, भक्ति और आध्यात्मिकता के रहस्यों को सरल भाषा में भक्तों तक पहुँचाना है। शनि देव, बालाजी, हनुमान जी, शिव जी, श्री कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की महिमा का वर्णन करना मेरे लिए केवल लेखन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक साधना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से पूजन विधि, मंत्र, स्तोत्र, आरती और धार्मिक ग्रंथों का सार भक्तों तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। जय सनातन धर्म