मैं साँई बोलूँगा साँई साँई बोलूँगा तेरी कृपा को मेरे बाबा

जब भक्ति सच्चे हृदय से की जाती है, तो हर सांस में केवल प्रभु का नाम ही बस जाता है। मैं साईं बोलूँगा, साईं साईं बोलूँगा, तेरी कृपा को मेरे बाबा भजन भक्त के अटूट विश्वास और समर्पण को दर्शाता है। यह भजन हमें याद दिलाता है कि जब तक हम साईं बाबा के नाम का सुमिरन करते रहेंगे, उनकी कृपा हमारे जीवन में बनी रहेगी। यह सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि भक्त का प्रेम और आस्था से भरा संकल्प है।

Main Sai Bolunga Sai Sai Bolunga Teri Kripa Ko Mere Baba

मैं साँई बोलूँगा,
साँई साँई बोलूँगा,
तेरी कृपा को मेरे बाबा,
मै न भूलूँगा,
मै साँई बोलूँगा,
साँई साँई बोलूँगा।।

करे सब चर्चा जिसकी,
वो ज्योति जगा देना,
गाए सब महिमा जिसकी,
वो नाम लखा देना,
नाम का जाम पिला कर बाबा,
करदो दीवाना,
जाम का और मैकस का रिश्ता,
मै न भूलँगा,
मै साँई बोलूँगा,
साँई साँई बोलूँगा।।

तू साँई ईष्ट है मेरा,
मै तेरा पुजारी हूँ,
तू कहलाता है दाता,
मै दर का भिखारी हूँ,
देकर भक्ती दान ओ बाबा,
मुझको दास बनालो,
स्वामी और सेवक का रिश्ता,
मै न भूलूँगा,
मै साँई बोलूँगा,
साँई साँई बोलूँगा।।

अगर बाबा हो जाए,
दया तेरी मुझ पर भी,
मेरा तो निर्भर है,
सभी कुछ तुम पर ही,
ये साँसे चलती रहे,
तुम्ही को भजती रहै,
हाथो मे पतवार ले मेरा,
तू माँझी बनजा,
माँझी और नैया का रिश्ता,
मै न भूलूँगा,
मै साँई बोलूँगा,
साँई साँई बोलूँगा।।

मैं साँई बोलूँगा,
साँई साँई बोलूँगा,
तेरी कृपा को मेरे बाबा,
मै न भूलूँगा,
मै साँई बोलूँगा,
साँई साँई बोलूँगा।।

साईं बाबा की महिमा अपरंपार है, जो भक्त सच्चे हृदय से उन्हें पुकारता है, वह कभी भी दुखी नहीं रहता। उनकी भक्ति करने से जीवन में आनंद और शांति का संचार होता है। अगर आप साईं भक्ति में लीन होना चाहते हैं, तो इन भजनों को भी अवश्य पढ़ें: “साईं राम जपो साईं श्याम जपो”, “लेते रहेंगे तेरा नाम ओ बाबा मरते दम तक”, “श्रद्धा सबूरी मन में रखो साईं वचन अनमोल” और “साईं तेरी शिरडी का बड़ा सुंदर नजारा है”। साईं बाबा की कृपा सब पर बनी रहे! ????✨

Leave a comment