साईं बाबा के दरबार में श्रद्धा और सबुरी रखने वाला भक्त कभी खाली हाथ नहीं लौटता। किस्मत को मेरी खोलो, मैं दास हूँ तुम्हारा भजन भक्त के समर्पण और विनम्रता को दर्शाता है। इस भजन में भक्त साईं बाबा से अपनी किस्मत के दरवाजे खोलने की प्रार्थना करता है। यह भजन हमें यह भी सिखाता है कि जब हम सच्चे मन से बाबा का नाम लेते हैं, तो वे हमारी हर मनोकामना पूरी करते हैं।
Kismat Ko Meri Kholo Main Das Hun Tumhara Lyrics
किस्मत को मेरी खोलो,
मैं दास हूँ तुम्हारा,
दीनो के नाथ हो तुम,
बड़ा नाम है तुम्हारा,
किस्मत को मेरी खोलों,
मैं दास हूँ तुम्हारा।।
तेरा ही हूँ दीवाना,
तेरी याद में भटकता,
तेरे ही नाम से ये,
दिल भी मेरा धड़कता,
अपना मुझे बना लो,
मैं दास हूँ तुम्हारा,
किस्मत को मेरी खोलों,
मैं दास हूँ तुम्हारा।।
नैनो से मेरे बाबा,
झरना बरस रहा है,
नजदीक में जो आए,
सपना सा लग रहा है,
बिगड़ी मेरी बना दो,
मैं दास हूँ तुम्हारा,
किस्मत को मेरी खोलों,
मैं दास हूँ तुम्हारा।।
लिखता है पुष्प बाबा,
सेवक तेरा तिवारी,
राकेश तेरा गाए,
ये है कृपा तुम्हारी,
अपने ही रंग रंगा दो,
मैं दास हूँ तुम्हारा,
किस्मत को मेरी खोलों,
मैं दास हूँ तुम्हारा।।
किस्मत को मेरी खोलो,
मैं दास हूँ तुम्हारा,
दीनो के नाथ हो तुम,
बड़ा नाम है तुम्हारा,
किस्मत को मेरी खोलों,
मैं दास हूँ तुम्हारा।।
साईं बाबा अपने भक्तों की पुकार को कभी अनसुना नहीं करते। जब भी कोई सच्चे मन से उनकी शरण में आता है, वे उसकी किस्मत बदलने में देर नहीं लगाते। उनकी भक्ति में डूबने और उनकी कृपा को अनुभव करने के लिए अन्य भजन भी पढ़ें, जैसे “साईं तेरी लीला अपरंपार”, “मेरी जो चिंता है करने वाला साईं”, “हर पल शुकर करूँ मेरे साईं”, और “शिर्डी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली”। साईं बाबा की कृपा सदा बनी रहे, इसी प्रार्थना के साथ भक्ति में आगे बढ़ें।

मैं हेमानंद शास्त्री, एक साधारण भक्त और सनातन धर्म का सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य धर्म, भक्ति और आध्यात्मिकता के रहस्यों को सरल भाषा में भक्तों तक पहुँचाना है। शनि देव, बालाजी, हनुमान जी, शिव जी, श्री कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की महिमा का वर्णन करना मेरे लिए केवल लेखन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक साधना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से पूजन विधि, मंत्र, स्तोत्र, आरती और धार्मिक ग्रंथों का सार भक्तों तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। 🚩 जय सनातन धर्म 🚩