बड़ी दूर से है आये कुछ गम तुझे सुनाने साईं भजन लिरिक्स

जब जीवन में दुखों का भार असहनीय हो जाता है, तो साईं बाबा ही वो आसरा होते हैं, जहाँ हर पीड़ा सुनी और हर दर्द का समाधान होता है। बड़ी दूर से हैं आए, कुछ गम तुझे सुनाने साईं भजन एक भक्त की भावनाओं को दर्शाता है, जो अपने मन के सारे दुःख और चिंताएँ बाबा के चरणों में समर्पित करने आता है।

Badi Dur Se Hain Aaye Kuchh Gam Tujhe Sunana Hai Sai Bhajan Lyrics

बड़ी दूर से है आये,
कुछ गम तुझे सुनाने,
कुछ गम तुझे सुनाने,
इस दिल का हाल बाबा,
मैं जानू या तू जाने,
मैं जानू या तू जाने,
बड़ी दूर से है आए,
बड़ी दूर से है आए।।

किसको मैं दूँ सदाएं,
मेरा कोई भी नहीं है,
क़दमों में तेरे बाबा,
जन्नत मेरी यही है,
बिगड़ा हुआ नसीबा,
बिगड़ा हुआ नसीबा,
आया हूँ अब बनाने,
बड़ी दूर से है आए,
बड़ी दूर से है आए।।

मेरी जिंदगी भी साईं,
कोई जिंदगी नहीं है,
मेरी बंदगी ये बाबा,
क्या बंदगी नहीं है,
दिल का दीया बुझा है,
दिल का दीया बुझा है,
आए उसे जलाने,
बड़ी दूर से है आए,
बड़ी दूर से है आए।।

बड़ी देर हो चुकी है,
कहीं और हो ना जाए,
मेरा कौन है जो मुझको,
खुशियों की दे दुआएं,
कर दे करम की बारिश,
कर दे करम की बारिश,
आये है हम नहाने,
बड़ी दूर से है आए,
बड़ी दूर से है आए।।

पत्थर समझ के मुझको,
ठोकर नहीं लगाना,
तुम पर ही साईं वरना,
हंस देगा ये जमाना,
मैं क्या करूँगा बाबा,
मैं क्या करूँगा बाबा,
लेकर मधुर खजाने,
Bhajan Diary,
बड़ी दूर से है आए,
बड़ी दूर से है आए।।

बड़ी दूर से है आये,
कुछ गम तुझे सुनाने,
कुछ गम तुझे सुनाने,
इस दिल का हाल बाबा,
मैं जानू या तू जाने,
मैं जानू या तू जाने,
बड़ी दूर से है आए,
बड़ी दूर से है आए।।

साईं बाबा अपने भक्तों के हर दुःख को सुनते और उन्हें अपनी कृपा से मुक्त करते हैं। उनकी असीम दया का अनुभव करने के लिए अन्य भजनों को भी पढ़ें, जैसे “साईं मैं तेरे दर आया जो हार कर”, “तू ही मेरा माझी, तू ही पतवार है साईं”, “मैं जहाँ जहाँ देखूं, तुम दीखते हो साईं” और “कर दो साईं हम पर रहमों करम”। साईं बाबा की भक्ति में डूबकर उनके प्रेम और आशीर्वाद का आनंद लें। 🙏✨

Leave a comment