30+Sai Baba Quotes Hindi: साईं बाबा के अनमोल विचार जो जीवन बदल दें

साईं बाबा के विचार जीवन में शांति, विश्वास और सकारात्मक ऊर्जा भरने का मार्ग हैं। जब भी मन अस्थिर हो या जीवन में कठिनाई हो, साईं बाबा कोट्स हिंदी हमें आंतरिक शक्ति और धैर्य का पाठ सिखाते हैं। श्रद्धा और सबुरी के साथ इन विचारों को आत्मसात करना हर भक्त के लिए वरदान जैसा है। इसलिए हमने यहां Sai Baba Quotes Hindi में बताया है जो सभी लोगो के लिए उपयोगी होगा-

Sai Baba Quotes Hindi: साईं बाबा के सर्वश्रेष्ठ विचार

ये वचन जीवन के हर मोड़ पर मार्गदर्शन करते हैं, चाहे संकट हो, दुख हो या असमंजस। नीचे दिए गए साईं बाबा कोट्स हिंदी में आपको हर वह प्रेरणा मिलेगी है जिसकी ज़रूरत हमें जीवन में होती है-

साईं बाबा कहते थे कि मनुष्य को सिर्फ दो चीजों की जरूरत होनी चाहिए
वो है श्रद्धा और सबुरी।

किसने कहा तेरे दर से
मांगने वाला गरीब होता है
तेरे दर पहुँचने वाला तो
सबसे बड़ा खुशनसीब होता है।
जय साईं बाबा

ईश्वर एक है, नाम अलग हो सकते हैं
लेकिन सबका मालिक वही है।

तू ही अल्लाह तू ही राम,
तू ही वाहेगुरु, तू ही जीसस।
तुझमें ही समाया है सारा जगत,
तेरे चरणों में हैं सारे धाम।
जय साईं बाबा

साई कहते हैं पल में अमीर हैं पल में फक़ीर हैं,
अच्छे करम कर ले बन्दे ये तो बस तकदीर हैं।

कोई साईं के लिए फूल लाया है,
कोई लाया है उपहार।
मेरे पास कुछ नहीं है तुझे देने के लिए,
मैं तो लाया हूँ एक सच्चा प्यार।
जय साईं बाबा

जिस हृदय में साईं बाबा बस जाएंगे,
उस हृदय से सारे दुःख दर्द मिट जाएंगे।

मैं ना मांगू सोना चांदी,
ना ही हीरे मोती।
मैं तो मांगू तेरी रहमत,
तुझे प्रणाम है मेरा कोटि – कोटि ।
जय साईं बाबा

साईं नाम लेते रहो बिगड़ा काम,
संवर जाएगा तुमको पता भी।
नहीं चलेगा और बुरा वक्त गुजर जाएगा।

जिस पे भी रख दे हाथ मेरा साईं,
उसको ज़िंदगी में नहीं होती कोई पीड़ा।
ऐसी रहमत है मेरे साईं की यारो,
पत्थर भी बन जाता है नायाब हीरा ।
जय साईं बाबा

इरादें रोज बनते हैं और बनके टूट जाते हैं,
शिरडी वहीं आते है जिन्हें साईं बाबा बुलाते हैं।

साईं के दर पर जो भी आया है,
उसने अपने दुखों का हल पाया है।
मेरे साईं का इतना बड़ा दिल है यारो,
जिसने जो माँगा है वो पाया है।
जय साईं बाबा

साई नहीं कहते मुझे चांदी या सोने के,
सिंघासन पर बिठाओ वो तो कहते हैं।
मन में श्रद्धा सबुरी रखो फिर अपने साईं को बुलाओ।

ना मुस्कुराने को जी चाहता है,
ना आँसू बहाने को जी चाहता है।
लिखूं तो क्या लिखूं साईं की याद में,
बस साईं के पास आने को जी चाहता है।
जय साईं बाबा

अगर ना करता साईं की भक्ति,
तो कैसे समझता हृदय में छिपी शक्ति।

कोई घर मांगता है,कोई वर मांगता है,
ये दास तो बस अपने साईं का दीदार माँगता है ।
जय साईं बाबा

साईं के भक्त कभी उदास नहीं होते हैं,
क्योंकि साईं हमेशा भक्तों के पास होते हैं ।

कोई ज़माने के लिए पागल होता है,
कोई कमाने के लिए पागल होता है।
पर सच्चा पागल तो वही है इस दुनिया में,
जो साईं को पाने के लिए पागल होता है।
जय साईं बाबा

वक्त बुरा है पर साथ तेरा है तो,
ये गुजर भी जाएगा ये विश्वास मेरा है।
ॐ साईं राम

हर ताले की चाबी है उसके हाथ मे
मेरे साईं की कृपा है जिसके साथ में।
ओम साईं राम

साईं के चरणों में जो मिल जाती मुझको भी शरण,
सफल हो जाते मेरे अगले पिछले सभी जन्म।

नसीब में जो नहीं लिखा वो भी मिल जाता है,
मेरे साईं की रहमत से पत्थर भी खुदा बन जाता है।
जय साईं बाबा

तुम हो मेरे राम तुम हो मेरे श्याम,
तुम्हीं बसे हो हृदय में।
मेरे साईं भगवान

ना हिन्दू आता है,
ना मुसलमान आता ।
मेरे साईं के दर पर
सिर्फ इंसान आता है।
जय साईं बाबा

माना अंधेरा बहुत घना है,
सुबह फिर भी आएगी।
साई सदा साथ हैं,
जिंदगी फिर से मुस्काएगी।

जो खोया है उससे भी बेहतरीन पाएंगे,
सब्र रख ऐ साईं भक्त तेरे भी दिन आएंगे।
जय साईं बाबा

जिसे साँईं का सहारा है,
वह बंदा कभी भी नहीं हारा है।
ॐ साईं राम

जिस हृदय में साईं बाबा बस जाएंगे,
उस हृदय से सारे दुःख-दर्द मिट जाएंगे।
जय साईं बाबा

साई कहते हैं पल में अमीर हैं पल में फकीर हैं,
अच्छे करम कर ले बन्दे ये तो बस तक़दीर हैं ।

सिर्फ सुनने वाले तो बहुत मिलेंगे,
लेकिन समझने वाला सिर्फ एक ही होता है
साईं बाबा।

साईं के चरणों में जिनकों मिल जाती हैं शरण,
कट जाते हैं पाप और सफल हो जाता है जीवन।

ना हिन्दू आता है ना मुसलमान आता हैं,
मेरे साईं के दर पर सिर्फ इंसान आता ।

गुड़ से मीठा साई का नाम है,
सबसे पावन शिर्डी धाम है।
बसा लो साई को अपने मन मंदिर में,
साई से चलता हमारा हर काम है।

हर मुश्किल आसान हो जाता हैं,
जब जुबान पर साईं का नाम आ जाता हैं।

साईं बाबा आप पर कृपा करें और
आपको श्रद्धा और सबूरी का।
अश्रीवाद प्रदान करें ।

सबका मालिक एक हैं सिर्फ नाम अनेक है,
जिसने समझा यह पैगाम वो इंसानों में विशेष हैं !

अगर आपको साईं बाबा कोट्स हिंदी पढ़कर शांति और प्रेरणा मिली है, तो एक बार अवश्य पढ़ें “positive sai baba quotes”, “sai baba blessings quotes” और “sathya sai baba quotes” जिसमे आपको साईं बाबा के वो वचन मिलेंगे जो उनके भक्तों पर कृपा और मार्गदर्शन की अनुभूति कराते हैं। यदि आप मराठी में साईं के दिव्य विचार पढ़ना चाहते हैं, तो “sai baba quotes in marathi” आपके लिए श्रेष्ठ विकल्प होगा। इन सभी लेखों को पढ़कर आप साईं बाबा की उपस्थिति और मार्गदर्शन को हर पल महसूस कर पाएंगे।

Share

Leave a comment