Ye Maiya Meri Hai Sab Se Bol Denge Hum
ये मैया मेरी है सब से बोल देंगे हम,
तोड़ के दुनिया से नाता माँ तुमसे जोड़ लेंगे हम,
ये मैया मेरी है सब से बोल देंगे हम,
तुम्हारा ही भरोसा है तुम्हारा ही सहारा है
मेरी आँखों के आगे माँ बस तेरा ही नजारा है,
एक यही विनती है पास रखना मैया हर दम,
ये मैया मेरी है सब से बोल देंगे हम,
जो कुछ भी पास है मेरे तुम्हारी है मेहरवाणी
तुम्हारी ही दया से माँ चले मेरा दाना पानी
मुझे भी अपना लो सफल हो जाएगा जन्म
ये मैया मेरी है सब से बोल देंगे हम,
सभी बेटे माँ तेरे हमे इक बार कह दे तू
या हम को लेकर गोदी में थोडा सा प्यार कर ले तू
अगर माँ मिल जाए जमाना छोड़ देंगे हम
ये मैया मेरी है सब से बोल देंगे हम,
मैं शिवप्रिया पंडित, माँ शक्ति का एक अनन्य भक्त और विंध्येश्वरी देवी, शैलपुत्री माता और चिंतापूर्णी माता की कृपा से प्रेरित एक आध्यात्मिक साधक हूँ। मेरा उद्देश्य माँ के भक्तों को उनके दिव्य स्वरूप, उपासना विधि और कृपा के महत्व से अवगत कराना है, ताकि वे अपनी श्रद्धा और भक्ति को और अधिक दृढ़ बना सकें। मेरे लेखों में इन देवी शक्तियों के स्तोत्र, चालीसा, आरती, मंत्र, कथा और पूजन विधियाँ शामिल होती हैं, ताकि हर भक्त माँ की आराधना सही विधि से कर सके और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को सुख-समृद्धि से भर सके। जय माता दी! View Profile 🙏🔱