Tere Sahare The Dadi Ji
तेरे सहारे थे दादी जी, तेरे सहारे हैं, तेरे सहारे ही रहेंगे औ मेरी मैया,
तेरे हवाले थे दादी जी, तेरे हवाले हैं, तेरे हवाले ही रहेंगे औ मेरी मैया….
चरण कमल की सेवा देदो, नित उठ भवन बुहारूं,
प्रेम पूरित नयनो से तेरी निर्मल छवि को निहारूँ,
भक्ति का वरदान दे दो, ओ मेरी मैया…..
तेरे सिवा मेरी झुंझुनुवाली कोई नही है हमारो,
दर दर की है ठोकर खाई मिलो न कोई सहारो,
अब तो आकर बांह पकड़ लो, ओ मेरी मैया…..
दुनियां के सब रिश्ते नाते माया का है डेरा,
एक तू ही लागे अपनी सर पे हाथ जो फेरा,
भवसागर से पार लगादो, ओ मेरी मैया…..
जन्म मरण के फेरों में दादी नैया डगमग डोले,
होता निश्चय भवपार वही जो जय दादी की बोले,
करे यही अरदास “गम्भीर”, ओ मेरी मैया…….

मैं शिवप्रिया पंडित, माँ शक्ति का एक अनन्य भक्त और विंध्येश्वरी देवी, शैलपुत्री माता और चिंतापूर्णी माता की कृपा से प्रेरित एक आध्यात्मिक साधक हूँ। मेरा उद्देश्य माँ के भक्तों को उनके दिव्य स्वरूप, उपासना विधि और कृपा के महत्व से अवगत कराना है, ताकि वे अपनी श्रद्धा और भक्ति को और अधिक दृढ़ बना सकें। मेरे लेखों में इन देवी शक्तियों के स्तोत्र, चालीसा, आरती, मंत्र, कथा और पूजन विधियाँ शामिल होती हैं, ताकि हर भक्त माँ की आराधना सही विधि से कर सके और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को सुख-समृद्धि से भर सके। जय माता दी! View Profile