Tera Hi Sahara Hume Tera Hi Sahara
तेरा ही सहारा हमे तेरा ही सहारा,
पहाड़ी वाली माता हमे तेरा ही सहारा ,
कौन जगत में ऐसा जिसे तूने न उभारा,
ओ कुलदेवी धनीयानी हमे तेरा ही सहारा
फंस कर बीज भवर में मैंने आप को पुकारा,
ओ नेकीपुर वाली हमे तेरा ही सहारा,
हम सेवक है पहाड़ी माँ के भाग्ये है हमारा
ओ जगदम्बे भवानी हमे तेरा ही सहारा,
तेजस हर संकट में देती मैया ही सहारा,
पहाड़ी वाली मैया हमे तेरा ही सहारा

मैं शिवप्रिया पंडित, माँ शक्ति का एक अनन्य भक्त और विंध्येश्वरी देवी, शैलपुत्री माता और चिंतापूर्णी माता की कृपा से प्रेरित एक आध्यात्मिक साधक हूँ। मेरा उद्देश्य माँ के भक्तों को उनके दिव्य स्वरूप, उपासना विधि और कृपा के महत्व से अवगत कराना है, ताकि वे अपनी श्रद्धा और भक्ति को और अधिक दृढ़ बना सकें। मेरे लेखों में इन देवी शक्तियों के स्तोत्र, चालीसा, आरती, मंत्र, कथा और पूजन विधियाँ शामिल होती हैं, ताकि हर भक्त माँ की आराधना सही विधि से कर सके और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को सुख-समृद्धि से भर सके। जय माता दी! View Profile