Sewa Me Dadi Thari Main To Rum Jaau Maa
सेवा में दादी थारी मैं तो रम जाऊ माँ
थे जईआ मने बड़ाउ गा बहिया बन जाऊ माँ
सेवा में दादी थारी मैं तो रम जाऊ माँ
ते हुकम करो तो दादी जी कोयल बन जाऊ मैं,
मैं कुहू कुहू करके थाने रोज जगाऊ माँ
थे जईआ मने बड़ाउ गा बहिया बन जाऊ माँ
सेवा में दादी थारी मैं तो रम जाऊ माँ
थे कहो तो दादी जी तितली बन जाऊ मैं
थारे मंदिरिये में मैया हर दम मंडराऊ माँ
थे जईआ मने बड़ाउ गा बहिया बन जाऊ माँ
सेवा में दादी थारी मैं तो रम जाऊ माँ
थारी मर्जी हो तो दादी जी थारा सिंह बन जाऊ मैं
मैं बिठा पीठ पर मेरी थाणे सैर कराऊ माँ
थे जईआ मने बड़ाउ गा बहिया बन जाऊ माँ
सेवा में दादी थारी मैं तो रम जाऊ माँ
हे भूलू तो दादी जी बड दो बड जाऊ मैं
कवे हर्ष भवानी हर पल थारा दर्शन पाऊ माँ
थे जईआ मने बड़ाउ गा बहिया बन जाऊ माँ
सेवा में दादी थारी मैं तो रम जाऊ माँ
मैं शिवप्रिया पंडित, माँ शक्ति का एक अनन्य भक्त और विंध्येश्वरी देवी, शैलपुत्री माता और चिंतापूर्णी माता की कृपा से प्रेरित एक आध्यात्मिक साधक हूँ। मेरा उद्देश्य माँ के भक्तों को उनके दिव्य स्वरूप, उपासना विधि और कृपा के महत्व से अवगत कराना है, ताकि वे अपनी श्रद्धा और भक्ति को और अधिक दृढ़ बना सकें। मेरे लेखों में इन देवी शक्तियों के स्तोत्र, चालीसा, आरती, मंत्र, कथा और पूजन विधियाँ शामिल होती हैं, ताकि हर भक्त माँ की आराधना सही विधि से कर सके और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को सुख-समृद्धि से भर सके। जय माता दी! View Profile 🙏🔱