Sabse Badi Sarkar Teri
सबसे बड़ी सरकार तेरी,
सबसे बड़ी सरकार,
तेरा गोरिया में दरबार,
तेरी हो रही जय जयकार,
तेरा गोरिया में दरबार,
तेरी हो रही जय जयकार ॥
हमने तो लिख दिया है, मईया जीवन तेरे नाम,
हमने तो लिख दिया है, मईया जीवन तेरे नाम,
गाते रहे भजन तेरा माँ, करते रहे गुणगान,
गाते रहे भजन तेरा माँ, करते रहे गुणगान,
बस तेरा आधार हमको,
बस तेरा आधार,
बस तेरा आधार हमको,
बस तेरा आधार,
तेरा गोरिया में दरबार,
तेरी हो रही जय जयकार,
तेरा गोरिया में दरबार,
तेरी हो रही जय जयकार ॥
मुगलो ने सेना लेकर मंदिर में करी चढ़ाई,
मुगलो ने सेना लेकर मंदिर में करी चढ़ाई,
लाखो लाखो भंवरे छोड़े, शाह को धुल चटाई,
लाखो लाखो भंवरे छोड़े, शाह को धुल चटाई,
मान गया वो हार, मईया तुमसे करी पुकार,
मान गया वो हार, मईया तुमसे करी पुकार,
तेरा गोरिया में दरबार,
तेरी हो रही जय जयकार,
तेरा गोरिया में दरबार,
तेरी हो रही जय जयकार ॥
मैं शिवप्रिया पंडित, माँ शक्ति का एक अनन्य भक्त और विंध्येश्वरी देवी, शैलपुत्री माता और चिंतापूर्णी माता की कृपा से प्रेरित एक आध्यात्मिक साधक हूँ। मेरा उद्देश्य माँ के भक्तों को उनके दिव्य स्वरूप, उपासना विधि और कृपा के महत्व से अवगत कराना है, ताकि वे अपनी श्रद्धा और भक्ति को और अधिक दृढ़ बना सकें। मेरे लेखों में इन देवी शक्तियों के स्तोत्र, चालीसा, आरती, मंत्र, कथा और पूजन विधियाँ शामिल होती हैं, ताकि हर भक्त माँ की आराधना सही विधि से कर सके और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को सुख-समृद्धि से भर सके। जय माता दी! View Profile 🙏🔱