Ranisati Rana Ne Kah Rahi Ji Lejya Rana
राणीसती राणा ने कह रही जी
लेज्या राणा भस्मी और घोड़ी तेरे साथ
मंदिर बाणसी मेरो जोर को जी
1..दिन छिपणा से पहल्यां ना रुकीजै
सही ठीकाणे रुक ज्यावेगी घोड़ी अपने आप..
मंदिर बाणसी मेरो जोर को जी
2.. दुनिया सारी थानै रोकसी जी
पण तू निर्भय रहजे राणा मैं हूं तेरे साथ..
मंदिर बाणसी मेरो जोर को जी
3.. कोई भी मूरति मेरी ना बणा ज्यो
करसूं में त्रिशूल में बैठी सबकी नैया पार..
मंदिर बाणसी मेरो जोर को जी
4.. भादी मावस को मेळो लागसी जी
जात जड़ूला करबा आसी लाखां ही नर नार..
मंदिर बाणसी मेरो जोर को जी
5.. चुनड़ी उढ़ा कर झोळी जो मांडसी जी
करस्यूँ मंगल अम्बरीष कोनी भेजूं खाली हाथ..
मंदिर बाणसी मेरो जोर को जी

मैं शिवप्रिया पंडित, माँ शक्ति का एक अनन्य भक्त और विंध्येश्वरी देवी, शैलपुत्री माता और चिंतापूर्णी माता की कृपा से प्रेरित एक आध्यात्मिक साधक हूँ। मेरा उद्देश्य माँ के भक्तों को उनके दिव्य स्वरूप, उपासना विधि और कृपा के महत्व से अवगत कराना है, ताकि वे अपनी श्रद्धा और भक्ति को और अधिक दृढ़ बना सकें। मेरे लेखों में इन देवी शक्तियों के स्तोत्र, चालीसा, आरती, मंत्र, कथा और पूजन विधियाँ शामिल होती हैं, ताकि हर भक्त माँ की आराधना सही विधि से कर सके और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को सुख-समृद्धि से भर सके। जय माता दी! View Profile