Prano Se Bhi Pyara Dadi Dham Tumhara
प्राणों से भी प्यारा दादी धाम तुम्हारा,
दर्शन कर हो जाता ये जीवन सफल हमारा
तूने सब को तारा सब का जीवन सवारा,
तेरे बिन कौन दादी हम भगतो का सहारा,
अटके कभी जो नैया बने तू खवैयाँ
कष्ट तू सभी के काटे मेरे मैया
अंधारे जीवन का माँ तुम ही उजियारा
दर्शन कर हो जाता ये जीवन सफल हमारा
प्राणों से भी प्यारा दादी धाम तुम्हारा,
अन्सूओ को मेरे अपने आँचल से पोहचे,
ममता लुटा कर मैया हाल मेरा पुछे
की नित उठ दादी ध्याऊ मैं इक नाम तुम्हारा
दर्शन कर हो जाता ये जीवन सफल हमारा
मैं शिवप्रिया पंडित, माँ शक्ति का एक अनन्य भक्त और विंध्येश्वरी देवी, शैलपुत्री माता और चिंतापूर्णी माता की कृपा से प्रेरित एक आध्यात्मिक साधक हूँ। मेरा उद्देश्य माँ के भक्तों को उनके दिव्य स्वरूप, उपासना विधि और कृपा के महत्व से अवगत कराना है, ताकि वे अपनी श्रद्धा और भक्ति को और अधिक दृढ़ बना सकें। मेरे लेखों में इन देवी शक्तियों के स्तोत्र, चालीसा, आरती, मंत्र, कथा और पूजन विधियाँ शामिल होती हैं, ताकि हर भक्त माँ की आराधना सही विधि से कर सके और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को सुख-समृद्धि से भर सके। जय माता दी! View Profile 🙏🔱