O Mari Rani Sati Ji Palka Ughado Bhado Aa Gayo
ओ मारी राणी सती जी पलका उघाड़ो भादो आ गयो
भादो की मावस पर मैया भीड लगी है भारी
दूर – दूर से दर्शन करने आया है नर नारी
थारो रूप सुरीलो मेरे मन को भा गयो
ओ मारी राणी सती जी पलका उघाड़ो भादो आ गयो
झुंझुनू धाम यो पावन बनगो सेठानी विराजे
बड़ा – बड़ा भी सेठ ओ दादी थारे धोके लगाजे
थारो दरबार सजीलो भगता न दाए घणो आ गयो
ओ मारी राणी सती जी पलका उघाड़ो भादो आ गयो
लकी की ख्वाहिश है मैया चुनरी थारे चढ़ाउ
मीठे – मीठे भजन लिख कर थाने रोज सुनाउ
थारी महिमा सुनकर थासु मैं मिलने जल्दी आ गयो
ओ मारी राणी सती जी पलका उघाड़ो भादो आ गयो

मैं शिवप्रिया पंडित, माँ शक्ति का एक अनन्य भक्त और विंध्येश्वरी देवी, शैलपुत्री माता और चिंतापूर्णी माता की कृपा से प्रेरित एक आध्यात्मिक साधक हूँ। मेरा उद्देश्य माँ के भक्तों को उनके दिव्य स्वरूप, उपासना विधि और कृपा के महत्व से अवगत कराना है, ताकि वे अपनी श्रद्धा और भक्ति को और अधिक दृढ़ बना सकें। मेरे लेखों में इन देवी शक्तियों के स्तोत्र, चालीसा, आरती, मंत्र, कथा और पूजन विधियाँ शामिल होती हैं, ताकि हर भक्त माँ की आराधना सही विधि से कर सके और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को सुख-समृद्धि से भर सके। जय माता दी! View Profile