Mhari Kul Ki Devi Maa Bhagat Thara Laad Kare
म्हारी कुल की देवी माँ,
बेटा थारा लाड करे…..
चुनड लायो हु में मैया जैपुरिया से जाके,
चार कुंठ में चार मोरिया गोटा सु जड़वाक़े,
थे तो ओढ़ दिखाओ माँ….
हीरा जड़िया हार मैया जी थारे ख़ातिर लाया,
बिन्दिया ल्याया बिछिया ल्याया पायलडी म्हे ल्याया,
ज्यामें बाजे गुघरिया….
आओ आओ जीमो मैया सुमिरण थाल सजाया,
म्हारे हाथा सु जिमासु खाओ थे मन चाया,
मांगा थांसु आशीर्वाद,
बेटा थारा लाड़ करे….
मैं शिवप्रिया पंडित, माँ शक्ति का एक अनन्य भक्त और विंध्येश्वरी देवी, शैलपुत्री माता और चिंतापूर्णी माता की कृपा से प्रेरित एक आध्यात्मिक साधक हूँ। मेरा उद्देश्य माँ के भक्तों को उनके दिव्य स्वरूप, उपासना विधि और कृपा के महत्व से अवगत कराना है, ताकि वे अपनी श्रद्धा और भक्ति को और अधिक दृढ़ बना सकें। मेरे लेखों में इन देवी शक्तियों के स्तोत्र, चालीसा, आरती, मंत्र, कथा और पूजन विधियाँ शामिल होती हैं, ताकि हर भक्त माँ की आराधना सही विधि से कर सके और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को सुख-समृद्धि से भर सके। जय माता दी! View Profile 🙏🔱