Maiya Ji Main To Aya Thare Dwar Ji
मैया जी मैं तो आया थारे द्वार जी,
टाबरियां कानी मुह्लको तो सही
कोई लाया रोली मोली कोई लाया मेहँदी गोली
हाथा माहि मेहँदी लू लगवाये जी
टाबरियां कानी मुह्लको तो सही
मैया जी मैं तो आया थारे द्वार जी,
कोई लाया बाली प्यारी
कोई लाया नथली प्यारी,
कोई लाया चुडलो थारे ताए जी
टाबरियां कानी मुह्लको तो सही
मैया जी मैं तो आया थारे द्वार जी,
कोई लाया चुनरी प्यारी लाल सुरंगी प्यारी प्यारी
ओडो दादी कर सोला शंगार जी
टाबरियां कानी मुह्लको तो सही
मैया जी मैं तो आया थारे द्वार जी,
लेके आसरो म्हाने थारो सोया म्हारा भाग जगा दो
कर दो म्हारो बेडो दादी पार जी
टाबरियां कानी मुह्लको तो सही
मैया जी मैं तो आया थारे द्वार जी,
मैं शिवप्रिया पंडित, माँ शक्ति का एक अनन्य भक्त और विंध्येश्वरी देवी, शैलपुत्री माता और चिंतापूर्णी माता की कृपा से प्रेरित एक आध्यात्मिक साधक हूँ। मेरा उद्देश्य माँ के भक्तों को उनके दिव्य स्वरूप, उपासना विधि और कृपा के महत्व से अवगत कराना है, ताकि वे अपनी श्रद्धा और भक्ति को और अधिक दृढ़ बना सकें। मेरे लेखों में इन देवी शक्तियों के स्तोत्र, चालीसा, आरती, मंत्र, कथा और पूजन विधियाँ शामिल होती हैं, ताकि हर भक्त माँ की आराधना सही विधि से कर सके और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को सुख-समृद्धि से भर सके। जय माता दी! View Profile 🙏🔱