Maa Rani Sati Sun Le Tero Lal Bulawe Hai
माँ रानी सती सुन ले तेरो लाल बुलावे है,
इब खोल तेरी मुठी क्यों जी न जलावे है,
माँ रानी सती सुन ले तेरो लाल बुलावे है,
तेरे होता क्यों दादी टाबर तेरो तरसे,
बिन सावन बाधो के मेरे आखडलिया बरसे
क्यों देर करे दादी मेरा सबर न आवे से
माँ रानी सती सुन ले तेरो लाल बुलावे है,
चरना में अरज करू कल्याण करो मेरो
मानु नालायक हु पर टाबर हु तेरो
माँ के बिन बेटे की सुन पीड मिटावे है
माँ रानी सती सुन ले तेरो लाल बुलावे है,
तेरी मुठी में दादी किस्मत है बंध मेरी,
इन खोल के माँ करदे तकदीर बुलंद मेरी
तेरे हर्ष के सुन दादी क्यों देर लगावे है
माँ रानी सती सुन ले तेरो लाल बुलावे है,
मैं शिवप्रिया पंडित, माँ शक्ति का एक अनन्य भक्त और विंध्येश्वरी देवी, शैलपुत्री माता और चिंतापूर्णी माता की कृपा से प्रेरित एक आध्यात्मिक साधक हूँ। मेरा उद्देश्य माँ के भक्तों को उनके दिव्य स्वरूप, उपासना विधि और कृपा के महत्व से अवगत कराना है, ताकि वे अपनी श्रद्धा और भक्ति को और अधिक दृढ़ बना सकें। मेरे लेखों में इन देवी शक्तियों के स्तोत्र, चालीसा, आरती, मंत्र, कथा और पूजन विधियाँ शामिल होती हैं, ताकि हर भक्त माँ की आराधना सही विधि से कर सके और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को सुख-समृद्धि से भर सके। जय माता दी! View Profile 🙏🔱