Maa Main Tera Ho Jaun
मंगल करते करते,
मैं तुझमे खो जाऊँ,
तू मेरी हो जाए,
मैं तेरा हो जाऊँ ॥
नैनों को तेरे सिवा,
कुछ भी ना दिखाई दे….-2
भजनों के सिवा दादी,
कुछ भी ना सुनाई दे,
जिस भाव में बहती हो,
जिस भाव में बहती हो,
उस भाव को मैं गाऊं,
तू मेरी हो जाए,
मैं तेरा हो जाऊँ……
चाहे कुछ भी हो जाए,
मन मेरा ना भटके…..-2
ऐसी ना गलती हो,
जो मन में मेरे खटके,
नैनों से धारा बहे,
होठों से मुस्काऊं,
तू मेरी हो जाए,
मैं तेरा हो जाऊँ…..
केवल मैं और तुम हो,
एहसास रहे मन में……-2
कहे श्याम सिवा तेरे,
कुछ ना हो जीवन में,
ऐसी कृपा कर दे,
उस पार उतर जाऊँ,
तू मेरी हो जाए,
मैं तेरा हो जाऊँ,
कीर्तन करते करते,
मैं तुझमे खो जाऊँ,
तू मेरी हो जाए,
मैं तेरा हो जाऊँ…….
मैं शिवप्रिया पंडित, माँ शक्ति का एक अनन्य भक्त और विंध्येश्वरी देवी, शैलपुत्री माता और चिंतापूर्णी माता की कृपा से प्रेरित एक आध्यात्मिक साधक हूँ। मेरा उद्देश्य माँ के भक्तों को उनके दिव्य स्वरूप, उपासना विधि और कृपा के महत्व से अवगत कराना है, ताकि वे अपनी श्रद्धा और भक्ति को और अधिक दृढ़ बना सकें। मेरे लेखों में इन देवी शक्तियों के स्तोत्र, चालीसा, आरती, मंत्र, कथा और पूजन विधियाँ शामिल होती हैं, ताकि हर भक्त माँ की आराधना सही विधि से कर सके और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को सुख-समृद्धि से भर सके। जय माता दी! View Profile 🙏🔱