Jeevan Tere Hawale Kiya Jeevan Tere Hawale
जीवन तेरे हवाले किया जीवन तेरे हवाले,
विश्वाश नहीं है तो कोरे कागज पे लिखवा ले,
अपने और पराये को हमने पहचान लिया है,
तू ही भरोसे के लायक है दिल से मान लिया,
तन मन सौंप दिया तुझको कोरे कागज पे लिखवा ले
जीवन तेरे हवाले किया जीवन तेरे हवाले,
दर दर की अब ठोकर खाना अब हमने छोड़ दिया है,
तोड़ के सारे रिश्ते नाता तुमसे जोड़ लिया है,
रिश्ता कभी न टूटे गा
जीवन तेरे हवाले किया जीवन तेरे हवाले,
दास बने तेरे चरणों के सेवा करे तुम्हारी,
दम निकले तेरी चौकठ पे ईशा यही हमारी,
सेवा करते जायेगे कोरे कागज पे लिखवा ले,
जीवन तेरे हवाले किया जीवन तेरे हवाले,

मैं शिवप्रिया पंडित, माँ शक्ति का एक अनन्य भक्त और विंध्येश्वरी देवी, शैलपुत्री माता और चिंतापूर्णी माता की कृपा से प्रेरित एक आध्यात्मिक साधक हूँ। मेरा उद्देश्य माँ के भक्तों को उनके दिव्य स्वरूप, उपासना विधि और कृपा के महत्व से अवगत कराना है, ताकि वे अपनी श्रद्धा और भक्ति को और अधिक दृढ़ बना सकें। मेरे लेखों में इन देवी शक्तियों के स्तोत्र, चालीसा, आरती, मंत्र, कथा और पूजन विधियाँ शामिल होती हैं, ताकि हर भक्त माँ की आराधना सही विधि से कर सके और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को सुख-समृद्धि से भर सके। जय माता दी! View Profile