Hum Dadi Ke Laadle Hum Par Kiska Jor
हम दादी के लाडले हम पर किसका जोर
पल पल रक्षा करती माँ
ये सतियो की सिरमोर
हम दादी के लाडले हम पर किसका जोर
संकट आये जीवन में चाहे चाहे छाये हो गम के बादल
हर संकट को दूर भगाए, माँ की ममता का आंचल
दादी जी साथ है अपने जब छाए घटा घनघोर
हम दादी के लाडले हम पर किसका जोर
जब जब मन गबराए अपना दादी दादी रटते है
जैसे जैसे जाप बड़े तो कष्ट हमारे घट ते है
है अटल भरोसा इन पर हम देखे इन की और
हम दादी के लाडले हम पर किसका जोर
बिठा दिया है माँ ने फलक पे ख़ाक से उठा करके
लाड लडाती मैया अपनी गोदी में बिठा कर के
माँ बंधी रहे सुनील की
तुम से ये उज्वल डोर
हम दादी के लाडले हम पर किसका जोर
मैं शिवप्रिया पंडित, माँ शक्ति का एक अनन्य भक्त और विंध्येश्वरी देवी, शैलपुत्री माता और चिंतापूर्णी माता की कृपा से प्रेरित एक आध्यात्मिक साधक हूँ। मेरा उद्देश्य माँ के भक्तों को उनके दिव्य स्वरूप, उपासना विधि और कृपा के महत्व से अवगत कराना है, ताकि वे अपनी श्रद्धा और भक्ति को और अधिक दृढ़ बना सकें। मेरे लेखों में इन देवी शक्तियों के स्तोत्र, चालीसा, आरती, मंत्र, कथा और पूजन विधियाँ शामिल होती हैं, ताकि हर भक्त माँ की आराधना सही विधि से कर सके और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को सुख-समृद्धि से भर सके। जय माता दी! View Profile 🙏🔱