Ek Tamanna Dadi Hai Meri
एक तमन्ना दादी है मेरी,
दिल में बसा लूँ सूरत तेरी,
एक तमन्ना दादी है मेरी,
दिल में बसा लूँ सूरत तेरी,
हर पल उसी को निहारा करूँ,
हर पल उसी को निहारा करूँ,
दादी दादी मुख से उचारा करूँ,
दादी दादी मुख से उचारा करूँ,
रोज सवेरे उठ कर दादी,
तुझको शीश नवाऊँ मैं,
प्रेम भाव से भाँती भाँती का,
नित श्रृंगार सजाऊँ मैं,
रोज सवेरे उठ कर दादी,
तुझको शीश नवाऊँ मैं,
प्रेम भाव से भाँती भाँती का,
नित श्रृंगार सजाऊँ मैं,
हाथों से आरती उतारा करूँ,
हाथों से आरती उतारा करूँ,
दादी दादी मुख से उचारा करूँ,
दादी दादी मुख से उचारा करूँ….
इस तन से जो काम करू मैं,
सब कुछ तुझको अर्पित हो,
खाऊँ जो प्रसाद हो तेरा,
पीऊं वो चरणामृत हो,
इस तन से जो काम करू मैं,
सब कुछ तुझको अर्पित हो,
खाऊँ जो प्रसाद हो तेरा,
पीऊं वो चरणामृत हो,
आँखों से दर्शन तुम्हारा करूँ,
आँखों से दर्शन तुम्हारा करूँ,
दादी दादी मुख से उचारा करूँ,
दादी दादी मुख से उचारा करूँ….
बिन्नू की विनती माँ तुमसे,
इतनी किरपा कर देना,
चरणो की सेवा मिल जाए,
इससे बढ़कर क्या लेना,
बिन्नू की विनती माँ तुमसे,
इतनी किरपा कर देना,
चरणो की सेवा मिल जाए,
इससे बढ़कर क्या लेना,
असुवन से इनको पखारा करूँ,
असुवन से इनको पखारा करूँ,
दादी दादी मुख से उचारा करूँ,
दादी दादी मुख से उचारा करूँ….
एक तमन्ना दादी है मेरी,
दिल में बसा लूँ सूरत तेरी,,
एक तमन्ना दादी है मेरी
दिल में बसा लूँ सूरत तेरी,
हर पल उसी को निहारा करूँ,
हर पल उसी को निहारा करूँ,
दादी दादी मुख से उचारा करूँ,
दादी दादी मुख से उचारा करूँ….
मैं शिवप्रिया पंडित, माँ शक्ति का एक अनन्य भक्त और विंध्येश्वरी देवी, शैलपुत्री माता और चिंतापूर्णी माता की कृपा से प्रेरित एक आध्यात्मिक साधक हूँ। मेरा उद्देश्य माँ के भक्तों को उनके दिव्य स्वरूप, उपासना विधि और कृपा के महत्व से अवगत कराना है, ताकि वे अपनी श्रद्धा और भक्ति को और अधिक दृढ़ बना सकें। मेरे लेखों में इन देवी शक्तियों के स्तोत्र, चालीसा, आरती, मंत्र, कथा और पूजन विधियाँ शामिल होती हैं, ताकि हर भक्त माँ की आराधना सही विधि से कर सके और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को सुख-समृद्धि से भर सके। जय माता दी! View Profile 🙏🔱