दो अनसु बचाए रखना

Do Ansu Bachaye Rakhna

दो अनसु बचाए रखना
ऐसा हथियार है ये डरती सरकार है

ये जो सीधी मैया की भाई दिल दीवार करे
दो अनसु बचाए रखना

यु ही मत खो देना अनमोल खजाना है
इसे रखना बचा के अगर मैया को बचाना है
अनसु की सही जगह चरणों में बहाना है
दो अनसु बचाए रखना

अनसु चड जाते है मैया की निघाहो में,
हरकत कर देते है मैया की बाहों में
ये तुझको बिठा लेंगी अंचल की छाओ में
दो अनसु बचाए रखना

मेरी मैया रानी का बड़ा नर्म कलेजा है
भगतो के लिए माँ को मैंने रोते देखा है
जो हो नही सकता है यहाँ होते देखा है
दो अनसु बचाए रखना

फीका इस के आगे ये बहाव समंदर का
छोटा इस के आगे हथ्यार सिकंदर का
वनवारी भजन फीका भई मस्तकंदर का
दो अनसु बचाए रखना

Share

Leave a comment