Dadi Tere Charano Me Hai Mera To Hai Gujaara
दादी तेरे चरणों में है मेरा तो है गुजारा
तेरी सेवा में है अर्पण मेरा ये जीवन सारा,
हे ज्गजनी हे कुल देवी तू ही मेरी पालनहारी
सचा केवल प्यार तुमारा
झूठी है ये दुनिया सारी तेरे बिन इस जग में दूजा कोई नही है हमारा
तेरे आँचल की छाया में जीवन का मैं हर सुख पाऊ,
तेरी ममता के सागर में दुभ के सारे दर्द बुलाऊ
मन को शीतल कर देती है तेरे प्यार की छाया
दादी तेरे चरणों में है मेरा तो है गुजारा
इक पल भी न भूलू तुम को जब तक है ये मेरा जीवन
निकले साँसे करते करते मैया तेरे नाम का सुमिरन
सोनू जन्मो जन्म न छुटे मुझसे तेरा द्वारा
दादी तेरे चरणों में है मेरा तो है गुजारा

मैं शिवप्रिया पंडित, माँ शक्ति का एक अनन्य भक्त और विंध्येश्वरी देवी, शैलपुत्री माता और चिंतापूर्णी माता की कृपा से प्रेरित एक आध्यात्मिक साधक हूँ। मेरा उद्देश्य माँ के भक्तों को उनके दिव्य स्वरूप, उपासना विधि और कृपा के महत्व से अवगत कराना है, ताकि वे अपनी श्रद्धा और भक्ति को और अधिक दृढ़ बना सकें। मेरे लेखों में इन देवी शक्तियों के स्तोत्र, चालीसा, आरती, मंत्र, कथा और पूजन विधियाँ शामिल होती हैं, ताकि हर भक्त माँ की आराधना सही विधि से कर सके और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को सुख-समृद्धि से भर सके। जय माता दी! View Profile