चरणों से हम को लगा लो

Charano Se Hum Ko Laga Lo

चरणों से हम को लगा लो,
हम गिर रहे है संभालो,
हम तुम्हारे है तुम हमारी हो,
बुरे कर्मो से हमको बचा लो,
चरणों से हम को लगा लो

हारे हुयो का सहारा हो तुम,
भटके हूओ का किनारा हो तुम,
हम तुम्हारे है तुम हमारी हो,
बुरे कर्मो से हमको बचा लो,

वो सारे सपने कहा खो गये,
दुनिया में हम क्या से क्या हो गये,
हम तुम्हारे है तुम हमारी हो,
बुरे कर्मो से हमको बचा लो,

चरणों से हट कर किधर जायेगे,
संजू तो चौकठ पे मर जायेगे ,
हम तुम्हारे है तुम हमारी हो,
बुरे कर्मो से हमको बचा लो,

Share

Leave a comment