Charano Se Hum Ko Laga Lo
चरणों से हम को लगा लो,
हम गिर रहे है संभालो,
हम तुम्हारे है तुम हमारी हो,
बुरे कर्मो से हमको बचा लो,
चरणों से हम को लगा लो
हारे हुयो का सहारा हो तुम,
भटके हूओ का किनारा हो तुम,
हम तुम्हारे है तुम हमारी हो,
बुरे कर्मो से हमको बचा लो,
वो सारे सपने कहा खो गये,
दुनिया में हम क्या से क्या हो गये,
हम तुम्हारे है तुम हमारी हो,
बुरे कर्मो से हमको बचा लो,
चरणों से हट कर किधर जायेगे,
संजू तो चौकठ पे मर जायेगे ,
हम तुम्हारे है तुम हमारी हो,
बुरे कर्मो से हमको बचा लो,
मैं शिवप्रिया पंडित, माँ शक्ति का एक अनन्य भक्त और विंध्येश्वरी देवी, शैलपुत्री माता और चिंतापूर्णी माता की कृपा से प्रेरित एक आध्यात्मिक साधक हूँ। मेरा उद्देश्य माँ के भक्तों को उनके दिव्य स्वरूप, उपासना विधि और कृपा के महत्व से अवगत कराना है, ताकि वे अपनी श्रद्धा और भक्ति को और अधिक दृढ़ बना सकें। मेरे लेखों में इन देवी शक्तियों के स्तोत्र, चालीसा, आरती, मंत्र, कथा और पूजन विधियाँ शामिल होती हैं, ताकि हर भक्त माँ की आराधना सही विधि से कर सके और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को सुख-समृद्धि से भर सके। जय माता दी! View Profile 🙏🔱