Baithe Kya Sochte Ho Jhunjhunu To Chal Kar Dekho Naa
बैठे क्या सोचते हो झुंझुनू तो चल कर देखो ना
किस्मत पल में सवर जायेगे बिगड़ी वाहा पे सुधर जायेगी
तेरी दुआओं का भी होगा असर देखो न
थोड़े संभल जाओ दुःख से न गबराओ,
होके परेशान बैठे हो क्यों
दुखियो की सुनती है दादी मेरी चुटकी में हर लेंगी दुखड़े वही,
झुकना कही न पड़े गा चोकठ पे झुक कर देखो न
किस्मत पल में सवर जायेगे बिगड़ी वाहा पे सुधर जायेगी
मन से बुलाओगे गम भूल जाओगे
इतना भोरोसा तू करले जरा
बेठी है झुंझुनू में तेरे लिए दामन पकड़ लेगी पल में तेरा
रोना कभी न पड़े गा रो कर तू दर पे दिखा ना
किस्मत पल में सवर जायेगे बिगड़ी वाहा पे सुधर जायेगी
सब को निभाती है कष्ट मिटाती है माँ है दयालु ये कहते सभी
हर्ष तेरा काम बन जाएगा दुनिया में जो बन सका न कही
गिरना कही न पड़े गा चरणों में गिरकर देखो न
किस्मत पल में सवर जायेगे बिगड़ी वाहा पे सुधर जायेगी
मैं शिवप्रिया पंडित, माँ शक्ति का एक अनन्य भक्त और विंध्येश्वरी देवी, शैलपुत्री माता और चिंतापूर्णी माता की कृपा से प्रेरित एक आध्यात्मिक साधक हूँ। मेरा उद्देश्य माँ के भक्तों को उनके दिव्य स्वरूप, उपासना विधि और कृपा के महत्व से अवगत कराना है, ताकि वे अपनी श्रद्धा और भक्ति को और अधिक दृढ़ बना सकें। मेरे लेखों में इन देवी शक्तियों के स्तोत्र, चालीसा, आरती, मंत्र, कथा और पूजन विधियाँ शामिल होती हैं, ताकि हर भक्त माँ की आराधना सही विधि से कर सके और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को सुख-समृद्धि से भर सके। जय माता दी! View Profile 🙏🔱