Bade Pyare Lagte Hai Meri Maiya
बड़े प्यारे लगते है मेरी मैया शाकम्भरी तेरा सकराये और तुम,
बड़े प्यारे लगते है मेरी मैया तेरे दर्शन मेरा मंदिर और तुम,
उत्सव तेरा जब जब आये मन मेरा हरषाये,
दुनिया के किसी कोने में हो याद तुम्हारी आये,
बड़े प्यारे लगते है मेरी मैया
जब तक दर्शन ना कर लू मैं चैन नहीं आता है
नैनो से नैना मिल ते ही प्यार ये बढ़ जाता है,
बड़े प्यारे लगते है मेरी मैया
तेरे मंदिर की खुशबू से मन ये महक जाता है ,
भजनो को तेरे गा कर मैया मन ये सकूं पाता है,
बड़े प्यारे लगते है मेरी मैया
शाम कहे मंगल मये मैया ऐसा जादू चलाये ,
इक बार जो मंगल को गाये किरपा तुम्हारी पाए,
बड़े प्यारे लगते है मेरी मैया

मैं शिवप्रिया पंडित, माँ शक्ति का एक अनन्य भक्त और विंध्येश्वरी देवी, शैलपुत्री माता और चिंतापूर्णी माता की कृपा से प्रेरित एक आध्यात्मिक साधक हूँ। मेरा उद्देश्य माँ के भक्तों को उनके दिव्य स्वरूप, उपासना विधि और कृपा के महत्व से अवगत कराना है, ताकि वे अपनी श्रद्धा और भक्ति को और अधिक दृढ़ बना सकें। मेरे लेखों में इन देवी शक्तियों के स्तोत्र, चालीसा, आरती, मंत्र, कथा और पूजन विधियाँ शामिल होती हैं, ताकि हर भक्त माँ की आराधना सही विधि से कर सके और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को सुख-समृद्धि से भर सके। जय माता दी! View Profile