राहों में फूल बिछाऊँगी जब राम मेरे घर आएंगे लिरिक्स

राहों में फूल बिछाऊँगी जब राम मेरे घर आएंगे एक बेहद सुंदर भजन है, जो भगवान श्रीराम के आगमन के समय भक्त की भावनाओं को प्रकट करता है। इस भजन में भक्त अपनी गहरी श्रद्धा और प्रेम से श्रीराम के स्वागत की तैयारी कर रहा है। राम के घर आने से घर की दरवाजों और रास्तों को फूलों से सजाना, यह बताता है कि जब भगवान का आशीर्वाद मिलता है, तो जीवन में एक नई रौनक और खुशी आती है। यह भजन न केवल भक्ति का, बल्कि उस खुशी का भी प्रतीक है जो श्रीराम के आगमन से भक्तों के दिलों में होती है।

Raho Men Phul Bichaungi Jab Ram Mere Ghar Aayenge

राहों में फूल बिछाऊँगी,
जब राम मेरे घर आएंगे,
जब राम मेरे घर आएंगे,
सियाराम मेरे घर आएंगे,
राहो में फूल बिछाऊँगी,
जब राम मेरे घर आएंगे।1।

मैं चुन चुन कलियाँ लाऊंगी,
हाथों से हार बनाऊँगी,
मैं उनको हार पहनाऊँगी,
जब राम मेरे घर आएंगे,
राहो में फूल बिछाऊँगी,
जब राम मेरे घर आएंगे।2।

मैं चन्दन चौकी बिछाऊँगी,
फूलों से उसे सजाऊंगी,
मैं प्रेम से उन्हें बिठाउंगी,
जब राम मेरे घर आएंगे,
राहो में फूल बिछाऊँगी,
जब राम मेरे घर आएंगे।3।

मैं छप्पन भोग बनाउंगी,
हाथों से उन्हें खिलाऊंगी,
मैं प्रेम से उन्हें खिलाऊंगी,
जब राम मेरे घर आएंगे,
राहो में फूल बिछाऊँगी,
जब राम मेरे घर आएंगे।4।

मैं रो रो उन्हें मनाऊंगी,
गा गा कर उन्हें सुनाऊँगी,
मैं अपना हाल बताउंगी,
जब राम मेरे घर आएंगे,
राहो में फूल बिछाऊँगी,
जब राम मेरे घर आएंगे।5।

मैं फूलों की सेज बिछाऊँगी,
झालर का तकिया लगाउंगी,
मैं उनके चरण दबाऊँगी,
जब राम मेरे घर आएंगे,
राहो में फूल बिछाऊँगी,
जब राम मेरे घर आएंगे।6।

राहों में फूल बिछाऊँगी,
जब राम मेरे घर आएंगे,
जब राम मेरे घर आएंगे,
सियाराम मेरे घर आएंगे,
राहो में फूल बिछाऊँगी,
जब राम मेरे घर आएंगे।7।

राहों में फूल बिछाऊँगी भजन में श्रीराम के स्वागत का जो प्रेम और श्रद्धा दर्शायी गई है, वही भावना हमें राम लला जन्मे है थाल बजाओ और जो भी भला बुरा है श्री राम जानते है भजन में भी देखने को मिलती है। इन भजनों में भगवान श्रीराम की महानता, उनके प्रति भक्ति, और जीवन को सुंदर बनाने की चाहत को महसूस किया जा सकता है। राम के साथ जीवन के हर कदम पर खुशियाँ और सफलता की एक नई राह बनती है। जय श्रीराम!

Share

Leave a comment