पाप बढ़ गया है कुछ तो काम कीजिये भजन लिरिक्स

जब अधर्म और अन्याय अपने चरम पर होता है, तब प्रभु श्री राम जैसे मर्यादा पुरुषोत्तम का स्मरण हमें सही राह दिखाता है। पाप बढ़ गया है, कुछ तो काम कीजिए भजन समाज में बढ़ती हुई बुराइयों की ओर संकेत करता है और हमें यह संदेश देता है कि हमें धर्म और सत्य की राह पर चलते हुए राम जी का स्मरण करना चाहिए। यह भजन हमें आत्मचिंतन करने और जीवन को सद्गुणों से भरने की प्रेरणा देता है।

Pap Badh Gaya Hai Kuchh to Kam kijiye

पाप बढ़ गया है,
कुछ तो काम कीजिये
रोज़ रोज़ राम जी का,
नाम लीजिये।।

काम क्रोध मद लोभ,
सबका हैं बढ़ गया
पाप का ही राज हैं,
ये तो सर पे चढ़ गया
बदल गई दुनिया,
ये काम कीजिये
रोज़ रोज़ राम जी का,
नाम लीजिये।।

नाम श्री राम का ही
सबको उबारेगा,
अमर वो हो जाएगा जो
इनको पुकारेगा,
प्रभु का ही नाम सुबह ओ
शाम लीजिये,
रोज़ रोज़ राम जी का
नाम लीजिये।।

लीजिये प्रभु का नाम
आप कितने प्यारे हैं,
सच्चे कर्म करने वाले
प्रभु के दुलारे हैं,
हरि के चरण में
सब कुछ दान कीजिये,
रोज़ रोज़ राम जी का,
नाम लीजिये।।

पाप बढ़ गया है,
कुछ तो काम कीजिये
रोज़ रोज़ राम जी का,
नाम लीजिये।।

जब भी अंधकार गहराने लगे, तो राम नाम की ज्योत प्रज्वलित करना ही समाधान होता है। यही संदेश हमें इस भजन के माध्यम से मिलता है। प्रभु श्री राम की कृपा से हर संकट दूर हो सकता है, बस हमें सच्चे मन से उनका स्मरण करना होगा। भक्ति की इस भावना को और गहराई देने के लिए राम नाम का अमृत पी ले जन्म सफल हो जाएगा, राम तेरे नाम से पानी में पत्थर तैर रहे और भज राम सिया मनवा जैसे अन्य भजनों को भी जरूर पढ़ें और राम भक्ति में लीन हों। जय श्री राम! 🚩🙏

Leave a comment