मेरी बिनती सुने तो जानू श्री राम भजन लिरिक्स

भक्ति का सबसे पवित्र रूप तब प्रकट होता है जब भक्त अपने ईश्वर से सीधे संवाद करता है, अपने हृदय की बात कहता है। भजन मेरी बिनती सुने तो जानू श्री राम इसी आत्मीयता को दर्शाता है एक सच्चे भक्त की पुकार, जो प्रभु श्रीराम के चरणों में समर्पित है। इस भजन में वह भाव छिपा है जो हर रामभक्त के दिल को छू जाए।

Meri Vinati sune to Janu Shri Ram

दुनिया में तेरा है बड़ा नाम,
आज मुझे भी तुझसे पड़ गया काम…
मेरी बिनती सुने तो जानू,
मेरी बिनती सुने तो जानू…
मानू तुझे मैं राम,
राम नहीं तो कर दूंगा…
सारे जग में तुझे बदनाम,
दुनिया में तेरा हैं बड़ा नाम,
आज मुझे भी तुझसे पड़ गया काम।।

साथी जगत में बस इक अपना,
साथी जगत में बस इक अपना…
इस जीवन का आखरी सपना,
वो भी तोड़ के दाता ना ले…
यूँ मुँह मोड़ के दाता ना ले,
सर पे तू ये इल्जाम…
राम नहीं तो कर दूंगा,
सारे जग में तुझे बदनाम…
दुनिया में तेरा हैं बड़ा नाम,
आज मुझे भी तुझसे पड़ गया काम।।

मजबूरी तेरे दर पे ले आई,
मजबूरी तेरे दर पे ले आई…
आशा की मैंने ज्योत जगाई,
मन की बुझती ज्योत जगा दे…
मेरी टूटी आस बंधा दे,
आया मैं तेरे धाम…
राम नहीं तो कर दूंगा,
सारे जग में तुझे बदनाम…
दुनिया में तेरा हैं बड़ा नाम,
आज मुझे भी तुझसे पड़ गया काम।।

मैं नहीं कहता कहते हैं सारे,
तूने बनाये चाँद सितारे…
तू दुःख दूर करे तो मेरे,
मेरी बिगड़ी बनाये तो तेरे…
गुण गाऊं सुबहो शाम,
राम नहीं तो कर दूंगा…
सारे जग में तुझे बदनाम,
दुनिया में तेरा हैं बड़ा नाम,
आज मुझे भी तुझसे पड़ गया काम।।

दुनिया में तेरा है बड़ा नाम,
आज मुझे भी तुझसे पड़ गया काम…
मेरी बिनती सुने तो जानू,
मेरी बिनती सुने तो जानू…
मानू तुझे मैं राम,
राम नहीं तो कर दूंगा…
सारे जग में तुझे बदनाम,
दुनिया में तेरा हैं बड़ा नाम,
आज मुझे भी तुझसे पड़ गया काम।।

श्रीराम की करुणा और कृपा असीम है, वे अपने सच्चे भक्त की पुकार अवश्य सुनते हैं। मेरी बिनती सुने तो जानू श्री राम जैसे भजनों के माध्यम से हम अपने भावों को उनके चरणों में अर्पित कर सकते हैं। प्रभु श्रीराम की भक्ति में डूबने के लिए राम मेरे अब तो आ जाओ वीरान अयोध्या नगरी है, राम नाम ना गाया तूने बस माया ही जोड़ी, जपा कर बैठ कर बन्दे राम का नाम प्यारा है जैसे और भी सुंदर भजनों को पढ़ें और अपने जीवन को श्रीराममय बनाएं।

Share

Leave a comment