हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता भजन लिरिक्स

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता भजन में भक्त प्रभु श्रीराम के साथ होने का अहसास कराते हैं। यह भजन हमें यह संदेश देता है कि जब हमारे साथ श्रीराम हैं, तो हमें किसी भी प्रकार की चिंता और भय का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रभु राम का साथ, उनके आशीर्वाद से हमारी ज़िंदगी में कोई भी संकट या दुख स्थायी नहीं हो सकता। यह भजन हमारे दिलों में श्रीराम की असीम शक्ति और स्नेह को जागृत करता है। पढ़ें और विश्वास करें कि रघुकुल नायक का साथ हमें हर मुश्किल से उबार सकता है।

Hamare Sath Shri Raghunath to kis baat ki Chinta

हमारे साथ श्री रघुनाथ,
तो किस बात की चिंता
शरण में रख दिया जब माथ,
तो किस बात की चिंता
हमारें साथ श्री रघुनाथ,
तो किस बात की चिंता।।

किया करते हो तुम दिन रात,
क्यों बिन बात की चिंता
तेरे स्वामी को रहती है,
तेरी हर बात की चिंता
हमारें साथ श्री रघुनाथ,
तो किस बात की चिंता।।

ना खाने की ना पीने की,
ना मरने की ना जीने की
रहे हर स्वास पर भगवान के,
प्रिय नाम की चिंता
हमारें साथ श्री रघुनाथ,
तो किस बात की चिंता।।

विभिषण को अभय वर दे किया,
लंकेश पल भर में
उन्ही का कर रहे गुणगान,
तो किस बात की चिंता
हमारें साथ श्री रघुनाथ,
तो किस बात की चिंता।।

हुई ‘ब्रजेश’ पर किरपा,
हुई भक्त पर किरपा
बनाया दास प्रभु अपना,
उन्ही के हाथ में अब हाथ,
तो किस बात की चिंता
हमारें साथ श्री रघुनाथ,
तो किस बात की चिंता।।

हमारे साथ श्री रघुनाथ,
तो किस बात की चिंता
शरण में रख दिया जब माथ,
तो किस बात की चिंता
हमारें साथ श्री रघुनाथ,
तो किस बात की चिंता।।

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता भजन हमें भगवान श्रीराम की कृपा और उनके संरक्षण का एहसास कराता है। इस भजन के साथ-साथ आप राम नाम का प्याला प्यारे पि ले सुबहो शाम, राम के भजन बिना लग है ना पार और राम सिया राम से नयनाभिरामा से कह देना मेरा प्रणाम जैसे अन्य भजनों को भी पढ़ सकते हैं, जो प्रभु राम के बारे में हमारे विश्वास को और भी मजबूत करते हैं। जय श्रीराम!

Share

Leave a comment