भगवान गणेश जी की पूजा का महत्व हिंदू धर्म में सबसे अधिक माना जाता है, क्योंकि वे प्रथम पूज्य देवता हैं। प्रत्येक शुभ कार्य में सर्वप्रथम उनकी आराधना की जाती है। पहले ध्यान श्री गणेश का मोदक भोग लगाओ भजन में गणपति बप्पा का प्रेमपूर्वक ध्यान करने और उन्हें मोदक का भोग अर्पित करने की सुंदर महिमा का वर्णन किया गया है। यह भजन श्रद्धालुओं को गणपति जी की कृपा प्राप्त करने और उनके आशीर्वाद से जीवन के समस्त विघ्न दूर करने की प्रेरणा देता है।
Pahle Dhyan Sri Ganesh Ka Modak Bhog Lagao
पहले ध्यान श्री गणेश का,
मोदक भोग लगाओ,
भक्ति मन से कर लो भक्तो,
भक्ति मन से कर लो भक्तो,
गणपति के गुण गाओ,
पहले ध्यान श्रीं गणेश का।1।
द्वार द्वार घर आसन सब पर,
शुभ प्रभु की है प्रतिमा,
देवो में जो देव पूज्य है,
गणपति की है गरिमा,
मंगल अति सुमंगल है जो,
मंगल अति सुमंगल है जो,
उनको नयन बसाओ,
पहले ध्यान श्रीं गणेश का।2।
आरती स्तुति भजन प्रार्थना,
शंख नाद भी गूंजे,
मंगल जल दर्शन से गणपति,
तन मन सबका भीजे,
सब भक्तो का मंगल कर दो,
सब भक्तो का मंगल कर दो,
मन सब का हरषाओ,
पहले ध्यान श्रीं गणेश का।3।
सब त्यौहार उन्ही से शुभ है,
गणपति का त्यौहारा,
मूषक वाहन श्री गणेश का,
ऐसा देव हमारा,
कीर्तन भजन ‘नारायण’ करते,
कीर्तन भजन ‘नारायण’ करते,
उत्सव आज मनाओ,
पहले ध्यान श्रीं गणेश का।4।
पहले ध्यान श्री गणेश का,
मोदक भोग लगाओ,
भक्ति मन से कर लो भक्तो,
भक्ति मन से कर लो भक्तो,
गणपति के गुण गाओ,
पहले ध्यान श्रीं गणेश का।5।
गणपति बप्पा की भक्ति से जीवन में मंगल होता है और सभी कार्य सिद्ध होते हैं। उनकी आराधना से विघ्न बाधाएँ समाप्त होती हैं और सुख-समृद्धि का मार्ग खुलता है। यदि यह भजन आपको प्रिय लगा हो, तो गजानंद स्वामी कर दो करम, गणपति मेरे अंगना पधारो, आओ गणनायक राजा तेरी दरकार है और भाव सुमन लेकर मैं बैठा गौरी सुत स्वीकार करो जैसे अन्य भक्तिमय भजनों को भी अवश्य पढ़ें और गणपति बप्पा की महिमा का गुणगान करें। गणपति बप्पा मोरया!
मैं रोहन पंडित, एक श्रद्धालु और हरिद्वार के एक शिव मंदिर में पुजारी हूँ। मैं भक्तों को आरती, मंत्र, चालीसा, स्तोत्र और भजनों की विस्तृत जानकारी अपने वेबसाइट के माध्यम से प्रदान करता हूँ, साथ ही उन्हें पीडीएफ में उपलब्ध कराता हूँ। View Profile 🙏🚩