नवरात्रि का पर्व भक्तों के लिए माँ दुर्गा की भक्ति में लीन होने का अद्भुत अवसर होता है। इस दौरान हर भक्त माँ से अपनी मनोकामनाएँ पूर्ण करने की प्रार्थना करता है। नवराते में मैया ये काम कर दे भजन में भक्त की गहरी आस्था और माँ से उसकी विनती को खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया है। जब भी यह भजन गाया जाता है, तो माँ की कृपा का अहसास होता है और मन शक्ति व भक्ति से भर उठता है।
Navarate Men Maiya Ye Kam Kar De
नवराते में मैया,
ये काम कर दे,
सातों सुख तेरे,
भक्तों के नाम कर दे,
सातों सुख तेरे,
भक्तों के नाम कर दे।1।
जगत की महारानी,
माँ तू कहलाती,
लाल चुनरिया से,
धन बरसाती,
बात सच्ची है मैया,
प्रमाण कर दे,
सातों सुख तेरे,
भक्तों के नाम कर दे।2।
जो भी तेरे दर पे मैया,
शीश झुकाएं,
सातों सुख दुनिया का,
माँ तुझसे पाए,
आज के दिन ये मैया,
ऐलान कर दे,
सातों सुख तेरे,
भक्तों के नाम कर दे।3।
बोल मैया बोल तेरा,
बालक मैं होकर,
क्यों खाऊं दुनिया में,
दर दर की ठोकर,
आज तो पूरा ‘सोनू’,
अरमान कर दे,
सातों सुख तेरे,
भक्तों के नाम कर दे।4।
नवराते में मैया,
ये काम कर दे,
सातों सुख तेरे,
भक्तों के नाम कर दे,
सातों सुख तेरे,
भक्तों के नाम कर दे।4।
माँ दुर्गा अपने भक्तों की हर पुकार सुनती हैं और नवरात्रि के पावन दिनों में उनकी कृपा विशेष रूप से बरसती है। “नवराते में मैया ये काम कर दे” भजन सुनकर अगर आपका मन भी माँ की भक्ति में डूब गया है, तो माँ के अन्य चमत्कारी भजनों को भी सुनें, जैसे “[होके मैया शेर पे सवार आ जाना भक्तों के द्वार]”। माँ की महिमा और भक्ति का यह सिलसिला निरंतर चलता रहे, जय माता दी! 🙏✨
मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏