मुझे ले चलिए हनुमान मैया के जगराते में लिरिक्स

मुझे ले चलिए हनुमान मैया के जगराते में भजन भक्तों की हनुमान जी और माता की अपार भक्ति को दर्शाने वाला एक सुंदर भजन है। जब श्रद्धालु मां और बजरंगबली के दरबार में जागरण करते हैं, तो उनके जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं और मन को असीम शांति प्राप्त होती है। यह भजन हमें भक्तिमय माहौल में ले जाता है, जहां सिर्फ श्रद्धा, भक्ति और माता रानी की महिमा गूंजती है। यदि आप भी इस भजन को सुनकर भक्ति की गहराइयों में डूबना चाहते हैं, तो अपनी श्रद्धा मां के चरणों में अर्पित करें।

Mujhe Le Chaliye Hanuman Maiya Ke Jagrate Me

मुझे ले चलिए हनुमान,
मैया के जगराते में,
जगराते में जगराते में,
मुझे ले चलिये हनुमान,
मैया के जगराते में।1।

मैया के जगराते में,
ब्रम्हा जी आए,
ब्रम्हा जी आए संग,
ब्रम्हाणी को लाए,
मुझे हो गया वेदो का ज्ञान,
मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिये हनुमान,
मैया के जगराते में।2।

मैया के जगराते में,
विष्णु जी आए,
विष्णु जी आए संग,
लक्ष्मी जी को लाए,
मुझे मिल गया बैकुंठ धाम,
मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिये हनुमान,
मैया के जगराते में।3।

मैया जी की जगराते में,
भोला जी आए,
भोला जी आए संग,
गौरा जी को लाए,
मुझे मिल गया कैलाश धाम,
मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिये हनुमान,
मैया के जगराते में।4।

मैया के जगराते में,
कान्हा जी आए,
कान्हा जी आए संग,
राधा जी को लाये,
मुझे मिल गया सारा बृजधाम,
मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिये हनुमान,
मैया के जगराते में।5।

मैया के जगराते में,
भक्त ये आए,
भक्त ये आए तुझे,
मन से ध्याए,
हमें मिल गया माँ का आशीर्वाद,
मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिये हनुमान,
मैया के जगराते में।6।

मुझे ले चलिए हनुमान,
मैया के जगराते में,
जगराते में जगराते में,
मुझे ले चलिये हनुमान,
मैया के जगराते में।7।

मां और हनुमान जी के जगराते में शामिल होना भक्तों के लिए एक अद्भुत अनुभव होता है, जहां भजन-कीर्तन से सजी रात भक्तों के जीवन में नए प्रकाश का संचार करती है। यदि यह भजन आपके मन को सुकून दे रहा है, तो आपको [“तेरी कृपा से अंबे मैया पूरे होते काज मेरे”](दूसरे भजन का लिंक डालें) भजन भी अवश्य सुनना चाहिए, जिसमें मां अंबे की असीम कृपा और भक्तों के प्रति उनके स्नेह का वर्णन किया गया है। आइए, इस भक्तिमय माहौल का आनंद लें और मां के चरणों में शीश झुकाएं—जय माता दी! 🚩

Share

Leave a comment