मेरी झुँझन वाली का सारे जग में डंका बाजे लिरिक्स

मेरी झुँझन वाली का सारे जग में डंका बाजे भजन मां दुर्गा की महिमा और उनकी अपार शक्ति का गुणगान करता है। यह भजन दर्शाता है कि मां की कृपा से पूरा संसार आलोकित होता है और उनका यश चारों दिशाओं में गूंजता है। भक्त जब भी सच्चे मन से मां को पुकारते हैं, तो वे उनकी हर मनोकामना पूरी करती हैं। आइए, इस भक्तिमय भजन के माध्यम से मां झुँझन वाली के चरणों में अपनी भक्ति अर्पित करें।

Meri Jhujhan Wali Ka Sare Jag Me Danka Baje

सब झुक गए माँ के आगे,
सब झुक गए माँ के आगे,
मेरी झुँझन वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।1।

माँ के जैसा कोई नहीं है,
माँ की शान निराली,
ये ही है मोटी सेठाणी,
ये ही दुर्गा काली,
दर्शन से किस्मत जागे,
दर्शन से किस्मत जागे,
मेरी झुँझण वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।2।

माँ की शरण में जो आता है,
कभी ना खाली जाता,
मैया का हो जाता है वो,
किस्मत पे इतराता,
मिल जाता जो भी मांगे,
मिल जाता जो भी मांगे,
मेरी झुँझण वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।3।

काम कोई भी कर ना सके वो,
दादी करके दिखाती,
जो चल ना पाए और कहीं,
खोटे सिक्के को चलाती,
रखती है गले लगा के,
रखती है गले लगा के,
मेरी झुँझण वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।b4।

‘बनवारी’ जब जब देखूं,
माँ की चुनड़ी लहराती,
भक्तो का दामन भर जाए,
इतनी किरपा बरसाती,
ये देती है बिन मांगे,
ये देती है बिन मांगे,
मेरी झुँझण वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।5।

सब झुक गए माँ के आगे,
सब झुक गए माँ के आगे,
मेरी झुँझन वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।6।

मां झुँझन वाली की महिमा अपरंपार है, और उनकी भक्ति करने वाले भक्तों को जीवन में कभी किसी कष्ट का सामना नहीं करना पड़ता। मां का आशीर्वाद जिस पर पड़ता है, उसका जीवन खुशियों से भर जाता है। यदि यह भजन आपको भक्तिरस में डुबो रहा है, तो आपको [“रुत झोलिया भरन दी आयी माता”](दूसरे भजन का लिंक डालें) भजन भी अवश्य सुनना चाहिए, जिसमें मां की कृपा से भक्तों की झोलियां खुशियों से भर जाने की सुंदर व्याख्या की गई है। आइए, मां की महिमा का गुणगान करें और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को मंगलमय बनाएं। जय माता दी! 🚩

Share

Leave a comment