मेरा संकट कटने वाला है बजरंगबली की किरपा से लिरिक्स

मेरा संकट कटने वाला है बजरंगबली की किरपा से भजन हनुमान जी की असीमित शक्ति और कृपा को दर्शाता है। इसमें भक्त भगवान हनुमान से अपनी सभी परेशानियों और दुखों से मुक्ति की कामना करते हैं। यह भजन हमें यह सिखाता है कि जब भी हम संकट में होते हैं, भगवान हनुमान की कृपा से वह संकट समाप्त हो सकता है। हनुमान जी की भक्ति में शक्ति है, जो हर दुख को दूर कर देती है और जीवन को सुखमय बना देती है।

Mera Sankat Katane Vala Hai Bajrangbali Ki Kripa Se Lyrics

मेरा संकट कटने वाला है,
बजरंगबली की किरपा से,
मेरा संकट कटने वाला हैं,
बजरंगबली की किरपा से,
अब छप्पर फटने वाला है।1।

मेरी अर्जी अटकी पड़ी वहाँ,
अब जाकर उसकी नजर पड़ी,
जल्दी से जल्दी मेरा भी,
जल्दी से जल्दी मेरा भी,
अब सौदा पटने वाला है,
बजरंगबली की किरपा से,
अब छप्पर फटने वाला है।2।

मेरी अर्जी पढ़कर धीरे से,
मेरे हनुमान जी मुस्काए,
मैं समझ गया अब मेरा भी,
मैं समझ गया अब मेरा भी,
वो नसीब बदलने वाला है,
बजरंगबली की किरपा से,
अब छप्पर फटने वाला है।3।

भक्ति और शक्ति हाथों में,
और दौलत इनके चरणों में,
सर रख दिया इनकी चोखट पर,
सर रख दिया इनकी चोखट पर,
मुझे सब कुछ मिलने वाला है,
बजरंगबली की किरपा से,
अब छप्पर फटने वाला है।4।

वो सुखी रहेगा जीवन भर,
और मौज करेगा घड़ी घड़ी,
हनुमान के चरणों में रहकर,
हनुमान के चरणों में रहकर,
जो इसको रटने वाला है,
बजरंगबली की किरपा से,
अब छप्पर फटने वाला है।5।

मेरा संकट कटने वाला है,
बजरंगबली की किरपा से,
मेरा संकट कटने वाला हैं,
बजरंगबली की किरपा से,
अब छप्पर फटने वाला है।6।

“मेरा संकट कटने वाला है बजरंगबली की किरपा से” भजन में यह महसूस होता है कि हनुमान जी की कृपा से किसी भी प्रकार की मुसीबत या समस्या का समाधान हो सकता है। यह भजन हमें यह संदेश देता है कि संकटों से मुक्ति के लिए हमें अपनी आस्था और विश्वास को मजबूत करना चाहिए और भगवान हनुमान के चरणों में समर्पित रहना चाहिए।

Share

Leave a comment