माये तेरे दर पर आये, तेरे दर्शन पाएं भजन भक्तों की गहरी आस्था और श्रद्धा को दर्शाने वाला एक सुंदर भजन है। जब कोई भक्त मां के दरबार में सच्चे मन से आता है, तो वह केवल उनके दर्शन ही नहीं, बल्कि उनकी कृपा और आशीर्वाद भी पाता है। यह भजन मां की शक्ति, स्नेह और दया को समर्पित है, जो अपने भक्तों को कभी खाली हाथ नहीं लौटातीं। आइए, इस भजन के माध्यम से मां की महिमा का गुणगान करें और उनकी असीम कृपा का अनुभव करें।
Mayi Tere Dar Par Aaye Darshan Paye
माये तेरे दर पर आये,
तेरे दर्शन पाएं,
मैया दर्शन पाएं,
माये तेरे दर पर आए,
तेरे शीश नवाये,
मैया तुझको रिझाये,
तेरे दर्शन पाएं।1।
तू जग जननी तू माँ भवानी,
तू कल्याणी हे महारानी,
तेरी शरण में जो कोई आता,
मन मंदिर के दीप जलाता,
योग ध्यान से खुद को बनाकर,
अपने पराये का भेद मिटाता,
माये तेरे दर पर आएं,
तेरे दर्शन पाएं,
मैया दर्शन पाएं।2।
तू मंज़िल है तू ही है किनारा,
भटके है राही तू ही माँ सहारा,
ऊँची तेरी शान है माये,
मेरी रूह तेरा गुण गाये,
नवदुर्गा का भजन बनाकर,
दास ‘प्रवीण’ तेरी महिमा गाये,
माये तेरे दर पर आएं,
तेरे दर्शन पाएं,
मैया दर्शन पाएं।3।
माये तेरे दर पर आये,
तेरे दर्शन पाएं,
मैया दर्शन पाएं,
माये तेरे दर पर आए,
तेरे शीश नवाये,
मैया तुझको रिझाये,
तेरे दर्शन पाएं।4।
मां के दरबार में आकर हर दुख, दर्द और कष्ट समाप्त हो जाते हैं। मां अपने भक्तों की पुकार सुनती हैं और उनकी झोली खुशियों से भर देती हैं। यदि यह भजन आपके हृदय में भक्ति का संचार कर रहा है, तो आपको [“लक्ष्मी मैया मेरी अर्जी सुन लीजिए”](दूसरे भजन का लिंक डालें) भजन भी अवश्य सुनना चाहिए, जिसमें भक्त माता लक्ष्मी से अपनी प्रार्थना स्वीकार करने की विनती करता है। आइए, मां की भक्ति में डूबकर उनके चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित करें। जय माता दी! 🚩
मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏