मैया मेरी मुझ पर कृपा बरसाना – भजन लिरिक्स

जब जीवन में मुश्किलें आती हैं और मन दुखी होता है, तब माँ की शरण में जाने से सारा कष्ट दूर हो जाता है। मैया मेरी मुझ पर कृपा बरसाना भजन में भक्त माँ से अपनी कृपा बरसाने की प्रार्थना करता है। यह भजन माँ के दयालु स्वरूप का वर्णन करता है, जो अपने भक्तों की हर पुकार सुनती हैं और उन्हें अपने आशीर्वाद से संवारती हैं।

Maiya Meri Mujh Par Kripa Barsana

मैया मेरी मुझ पर,
कृपा बरसाना,
करती हूँ वंदना तेरी,
तू है दुर्गा तू है काली,
तू ही वैष्णो रानी,
जग में है विख्यात ओ मैया,
तेरी अमर कहानी,
ओ मईया मेरी मुझ पर,
कृपा बरसाना,
करती हूँ वंदना तेरी।1।

विद्या की दाती हो,
मां की भी हो मां,
तुमने ही बनाया है,
सुंदर ये जहां,
शक्ति की स्वरूपा हो,
ममता की हो खान,
दुख हरनी मंगल करणी,
है तुम्हारे नाम,
जय हो मैया शेरोंवाली,
जय हो मैया वैष्णो रानी,
तू ब्रम्हाणी तू रूद्राणी,
तू ही है दिव्यानी,
जग में है विख्यात ओ मैया,
तेरी अमर कहानी,
ओ मईया मेरी मुझ पर,
कृपा बरसाना,
करती हूँ वंदना तेरी।2।

मन से भय मिटा दो मां,
दे दो अभय दान,
रख लो अपने चरणों में,
यही है अरमान,
काम क्रोध और मोह से,
मुझे रखना बचाए,
हे शारदे मैया मुझ पर,
रहना तुम सहाय,
मेरी वाणी मधुर कर दो,
मुझको मैया ऐसा वर दो,
स्वर की देवी सरस्वती मां,
तू ही आदिभवानी,
जग में है विख्यात ओ मैया,
तेरी अमर कहानी,
ओ मईया मेरी मुझ पर,
कृपा बरसाना,
करती हूँ वंदना तेरी।3।

मैया मेरी मुझ पर,
कृपा बरसाना,
करती हूँ वंदना तेरी,
तू है दुर्गा तू है काली,
तू ही वैष्णो रानी,
जग में है विख्यात ओ मैया,
तेरी अमर कहानी,
ओ मईया मेरी मुझ पर,
कृपा बरसाना,
करती हूँ वंदना तेरी।4।

माँ की कृपा से हर संकट टल जाता है और जीवन में सुख-शांति आ जाती है। “मैया मेरी मुझ पर कृपा बरसाना” भजन माँ की करुणा और भक्तों की अटूट श्रद्धा को दर्शाता है। यदि यह भजन आपको भक्ति रस में डुबो देता है, तो “आप पधारो कुलदेवी मोटी मावड़ी जी” भजन भी अवश्य सुनें, जो माँ के आगमन और उनकी दिव्य उपस्थिति के आनंद को प्रकट करता है।

Share

Leave a comment