क्या दुनिया तुझे सताएगी माता भजन भक्त और मां दुर्गा के बीच की भावनात्मक बातचीत को दर्शाता है। यह भजन उन सभी भक्तों के दिल की आवाज है, जो दुनिया की कठिनाइयों से जूझते हुए मां के दरबार में सुकून तलाशते हैं। जब संसार तिरस्कार करता है, तब मां अपने आंचल में शरण देकर अपने भक्तों को सांत्वना देती हैं। आइए, इस भक्तिपूर्ण रचना का आनंद लें और मां भगवती की कृपा में डूब जाएं।
Kya Duniya Tujhe Satayegi
क्या दुनिया तुझे सतायेगी,
क्या किस्मत तुझे रुलाएगी,
हर अला बला हर मुश्किल से,
मेरी मैया तुझे बचायेगी,
वो जग जननी सब जाने है,
तेरा भला बुरा पहचाने है,
जो भी हितकर है तेरे लिये,
मेरी मैया तुझे दिलायेगी,
मेरी दाती तुझे दिलाएगी,
जय माँ भवानी,
जय माँ शिवानी,
माँ के उपकारों की,
दुनिया दीवानी।1।
मैया के तराजू में,
सुख-दुख बराबर है,
दुख भी लगे सुख सा,
विश्वास जो मां पर है,
देवों को भी तारे है,
माँ की ऐसी ममता है,
तिरलोक में मां जैसी,
न किसी मैं क्षमता है,
वो बिन माँगे दे जायेगी,
तेरी हर विपदा हर जाएगी,
हर स्वाद तुझे तेरी जीत का,
मेरी मैया सदा चखाएगी,
मैया ही विजय दिलाएगी,
जय माँ भवानी,
जय माँ शिवानी,
माँ के उपकारों की,
दुनिया दीवानी।2।
सदा शेर पे ही मैया,
करती सवारी है,
हाँ शेर दिल ही बनते,
मां के जो भी पुजारी है,
लाल वरण माँ का,
सदा चमके है लालम लाल,
मां के सच्चे भगत को ही,
कहते है माई का लाल,
मां जब करुणा बरसाएगी,
झोली भी कम पड़ जायेगी,
आँचल तले सर आँखों पे,
मेरी मैया तुझे बिठायेगी,
जय माँ भवानी,
जय माँ शिवानी,
माँ के उपकारों की,
दुनिया दीवानी।3।
क्या दुनिया तुझे सतायेगी,
क्या किस्मत तुझे रुलाएगी,
हर अला बला हर मुश्किल से,
मेरी मैया तुझे बचायेगी,
वो जग जननी सब जाने है,
तेरा भला बुरा पहचाने है,
जो भी हितकर है तेरे लिये,
मेरी मैया तुझे दिलायेगी,
मेरी दाती तुझे दिलाएगी,
जय माँ भवानी,
जय माँ शिवानी,
माँ के उपकारों की,
दुनिया दीवानी।4।
मां दुर्गा अपने भक्तों का कभी साथ नहीं छोड़तीं, उनकी कृपा से हर संकट आसान हो जाता है। यदि यह भजन आपको भक्ति के सागर में ले गया, तो आपको [“हे दुर्गे माँ भगवती, हूँ तुम्हारी शरण”](दूसरे भजन का लिंक डालें) भजन भी अवश्य सुनना चाहिए, जिसमें मां की शरण में आने की अपार शांति और सुरक्षा का वर्णन किया गया है। आइए, मां की भक्ति में लीन होकर उनके प्रेम और शक्ति का अनुभव करें। जय माता दी! 🚩
मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏