मेरे श्याम दया करना तेरा मेरा साथ रहे

Mere Shyam Daya Karna Tera Mera Sath Rahe

मेरे श्याम दया करना,
तेरा मेरा साथ रहे,
बस इतनी कृपा करना,
तेरा मेरा साथ रहे,
बस इतनी कृपा करना।।

हारे का सहारा है तू,
हारे का सहारा है तू,
हारा हूं मैं बाबा,
डूबे का किनारा है तू।।

कुछ ऐसा हो जाए,
कुछ ऐसा हो जाए,
मैं तेरा हो जाऊं,
तू मेरा हो जाए।।

चाहे सारा जग रूठे मुझसे,
चाहे सारा जग रूठे मुझसे,
दिलदार कन्हैया मेरे,
कभी तू ना रूठे मुझसे।।

खाटू वाले तेरा प्यार मिले,
बाबा श्याम तेरा प्यार मिले,
हर जन्म में श्यामा,
बस तुझसा ही यार मिले।।

मेरे श्याम दया करना,
तेरा मेरा साथ रहे,
बस इतनी कृपा करना
तेरा मेरा साथ रहे,
बस इतनी कृपा करना।।

Leave a comment