हमें तो खाटू जाना है बुलावा आए या ना आए लिरिक्स

Hame To Khatu Jana Hai Bulawa Aaye Ya Na Aaye Lyrics

चाहे बाबा को याद ना आए,
मेरे बाबा को याद ना आए,
हमें तो खाटू जाना है,
बुलावा आए या ना आए,
हमे तो खाटु जाना हैं,
बुलावा आए या ना आए।।

जिनका जिनका आया बुलावा,
वो है किस्मत वाले,
बिना बुलाए आने वाले,
वो है भक्त निराले,
की सब का एक ठिकाना है,
बुलावा आए या ना आए,
हमे तो खाटु जाना हैं,
बुलावा आए या ना आए।।

लाखों लाखों भक्त है इनके,
शायद भूल भी जाए,
गलती सबसे होती आई,
जाकर याद दिलाए,
हमें तो याद दिलाना है,
बुलावा आए या ना आए,
हमे तो खाटु जाना हैं,
बुलावा आए या ना आए।।

भाव अगर सच्चा हो भक्तों,
आओ बिना बुलाए,
हम तो क्यों शरमाए,
हमको देखके वो हर्षाये,
हमें तो प्रेम बढ़ाना है,
बुलावा आए या ना आए,
हमे तो खाटु जाना हैं,
बुलावा आए या ना आए।।

चाहे बाबा को याद ना आए,
मेरे बाबा को याद ना आए,
हमें तो खाटू जाना है,
बुलावा आए या ना आए,
हमे तो खाटु जाना हैं,
बुलावा आए या ना आए।।

Leave a comment