अपना मुझे बना ले मेरे श्याम खाटू वाले

Apna Mujhe Bana Le Mere Shyam Khatu Wale

बिगड़ी मेरी बना दे,
मेरे श्याम खाटू वाले,
मेरे श्याम खाटू वाले,
घनश्याम नीले वाले,
अपना मुझे बना ले,
मेरे श्याम खाटू वाले।।

मैं नाम तेरा लेकर,
आगे ही बढ़ रहा हूं,
दुनिया के छोड़ झगड़े,
गुणगान कर रहा हूं,
चरणों से मुझे लगा ले,
दातार खाटू वाले।।

अपनों की बातें सुनकर,
परेशान हो गया हूं,
मैं क्या बताऊं बाबा,
हैरान हो गया हूं,
अब तो तू ही संभाले,
मेरे श्याम खाटू वाले।।

ठोकर ही खाता आया,
जिससे निभाया नाता,
ठोकर ही खाता आया,
जिससे निभाया नाता,
मधुर को गले लगा ले,
मेरे श्याम खाटू वाले।।

बिगड़ी मेरी बना दे,
मेरे श्याम खाटू वाले,
मेरे श्याम खाटू वाले,
घनश्याम नीले वाले,
अपना मुझे बना ले,
मेरे श्याम खाटू वाले।।

Leave a comment