तेरी ज्योत जगाई है हमने भजन श्याम बाबा की असीम कृपा और भक्तों की श्रद्धा को दर्शाता है। जब कोई भक्त सच्चे मन से श्याम जी की ज्योत जलाता है, तो उसका जीवन प्रकाशमय हो जाता है और सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। यह भजन हमें विश्वास दिलाता है कि श्याम जी के प्रति अटूट आस्था रखने वाला भक्त कभी अंधकार में नहीं रहता।
Teri Jyot Jagai Hai Humne
तेरी जोत जगाई है हमने तुम्हे आना बाकी है…4
हमे दर्शन तो दिखला जाना…4
बस इतना काफी है
तेरी जोत जगाई है हमने तुम्हे आना बाकी है…2
फूलो से चुन चुन के कलिया राह बिछाई है…4
खाटू वाले श्याम धनी तेरी आस लगाई है…4
तू नीले चढ़कर आ जाना…4
बस इतना काफी है
तेरी जोत जगाई है हमने तुम्हे आना बाकी है …4
दर्शन को है अंखियां प्यासी सुनले श्याम रे
कीर्तन से हम तुम्हे रिझावे सुनले श्याम रे
तू मोरछढ़ी लेरहजाना…2
बस इतना काफी है
तेरी जोत जगाई है हमने तुम्हे आना बाकी है…4
रिंगस से लेकर निशान तेरे दर पे आते है
श्याम बहादुर आलू सिंह जी महिमा गाते है
सागर को दर्श दिखाजाना…2
बस इतना काफी है
तेरी जोत जगाई है हमने तुम्हे आना बाकी है।
श्याम बाबा के दरबार में जलने वाली ज्योत केवल एक दीप नहीं, बल्कि भक्तों की श्रद्धा और प्रेम का प्रतीक होती है। “तेरी ज्योत जगाई है हमने” भजन हमें यही संदेश देता है कि श्याम जी की भक्ति में डूबकर जीवन को रोशन किया जा सकता है। श्याम प्रेम और उनकी कृपा का रस पाने के लिए बाबा मैं हूँ दास तेरा, बधाई होवे जी, मन में विश्वास है तो आएगा सांवरा, और पहली नजर में तेरा काम बनेगा भजन भी पढ़ें और श्याम जी की भक्ति का आनंद लें।