श्याम मर जागी जाटनी बड़ी मुश्किल से लाया

भक्तों, जब सच्चे प्रेम और भक्ति की बात आती है, तो श्याम बाबा की कृपा अपार होती है। जो भी उनके दरबार में आता है, उसे सच्चे समर्पण का फल अवश्य मिलता है। इस भजन श्याम मर जागी जाटनी बड़ी मुश्किल से लाया में एक भक्त की भावनाएँ प्रकट होती हैं, जो बाबा से जुड़े रहने के लिए कितनी कठिनाइयाँ सहता है, लेकिन फिर भी अपनी श्रद्धा में अडिग रहता है। आइए, इस भजन के माध्यम से श्याम बाबा की महिमा का गुणगान करें।

Shyam Mar Jaagi Jatani Badi Mushkil Se Laya

झाड़ा दे दे श्याम धणी , तेरी बहुत बड़ी माया…2
मर जा गी मेरी जाटनी , बड़ी मुश्किल से लाया…2
तेरी बहुत बड़ी माया , बड़ी मुश्किल से लाया…2
मर जा गी मेरी जाटनी , बड़ी मुश्किल से लाया…2

सारी बीमारी इसके बाबा , के के तने बताओ में
सारे डॉक्टर फेल हो गए , दिल की तने सुनाओ में
सारी बीमारी इसके बाबा , के के तने बताओ में
सारे डॉक्टर फेल हो गए , दिल की तने सुनाओ में
मर जागी तेरे दर पे…2
के कहगा जग सारा
मर जा गी मेरी जाटनी , बड़ी मुश्किल से लाया…2

हारे का सहारा बाबा कहती दुनियाँ सारी से
मेरी जाटनी तेरे पीछे पागल होती जा री से
हारे का सहारा बाबा कहती दुनियाँ सारी से
मेरी जाटनी तेरे पीछे पागल होती जा री से
छूट गया मेरा धनदा…2
तने यो के करवाया
मर जा गी मेरी जाटनी , बड़ी मुश्किल से लाया…2

छप्पन भोग लगा दू बाबा जो तू इसने ठीक करे
ना भूलू एहशान साँवरे जो तू इसका ध्यान धरे
छप्पन भोग लगा दू बाबा जो तू इसने ठीक करे
ना भूलू एहशान साँवरे जो तू इसका ध्यान धरे
बन्द पड़ी है मेरी किस्मत…2
द्वार तेरे आया
मर जा गी मेरी जाटनी , बड़ी मुश्किल से लाया…2

मोर छड़ी का झाड़ा लेके , जाटनी बिलकुल ठीक हुई
पहले थी ये मेरी जाटनी , अब तो बाबा तेरी हुई
मोर छड़ी का झाड़ा लेके , जाटनी बिलकुल ठीक हुई
पहले थी ये मेरी जाटनी , अब तो बाबा तेरी हुई
हरीश मगन ने तेरा बाबा…2
यो खूब गुण गया
मर जा गी मेरी जाटनी , बड़ी मुश्किल से लाया…2

श्याम बाबा का प्रेम अपार है, और जो भी सच्चे मन से उन्हें पुकारता है, वह उनकी कृपा से वंचित नहीं रहता। यह भजन हमें उनकी भक्ति में डटे रहने और श्रद्धा के मार्ग पर अडिग रहने की प्रेरणा देता है। ऐसे ही अन्य भजनों जैसे “भरोसे हम तो बाबा के, जो होगा देखा जाएगा”, “खाटू नगरी जो भी आया, बनते उसके काम हैं”, “महसूस होने लगी है कृपा, खाटू में जब से आने लगा हूँ”, और “तेरे भरोसे खाटू वाले रहता है मेरा परिवार” को भी अवश्य करें और श्याम प्रेम में लीन हो जाएं।

Leave a comment